सर्वजनिक जगहों पर शराब पीने वाले/शराब पीने का साधन उपलब्ध कराने वाले 19 आरोपियों को अलग-अलग जगहों से किया गिरफ्तार
December 15, 2023समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चांपा
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिले में अवैध शराब बिक्री तथा सार्वजनीक जगह पर शराब पीने एवं शराब पीलाने का साधन उपलब्ध कराने वालो के विरूद्ध अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 14.12.2023 को जिले के थाना/चौकी स्तर पर विशेष अभियान चलाया गया जिसमें चौकी नैला में 03 आरोपियों के विरुद्ध 03 प्रकरण, थाना अकलतरा में 01 आरोपी के विरूद्ध 01 प्रकरण, थाना पामगढ़ में 10 आरोपियों के विरूद्ध 10 प्रकरण, थाना नवागढ़ में 05 आरोपियों के विरूद्ध अलग- अलग 05 प्रकरण अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक संगम राम चौकी प्रभारी नैला, निरीक्षक तुलसिंह पट्टावी थाना प्रभारी अकलतरा, निरी. कमलेश सेन्डे थाना प्रभारी नवागढ़ उपनिरी. राकेश सूर्यवंशी थाना प्रभारी पामगढ़ का सराहनीय योगदान रहा।
आरोपी (01) संतोष यादव उम्र 35 साल निवासी वार्ड नं. 10 नैला चौकी नैला (02) प्रकाश निर्मलकर उम्र 27 साल निवासी वार्ड नं. 10 नैला चौकी नैला (03) संतोष कुमार कश्यप उम्र 50 साल निवासी वार्ड नं. 05 नैला चौकी नैला (04) नरेश बंजारे उम्र 60 साल निवासी वार्ड नं. 15 अकलतरा थाना अकलतरा (05) खोलेश्वर जलतारे उम्र 29 साल निवासी शांति नगर नवागढ़ (06) मनहरण जलतारे उम्र 37 साल निवासी नवागढ़ थाना नवागढ़ (07) मुन्ना जलतारे उम्र 55 साल निवासी नवागढ़ थाना नवागढ़ (08) मनोज रत्नाकर उम्र 44 साल निवासी बरभांठा थाना नवागढ़ (09) मनोज यादव उम्र 19 साल निवासी मेऊ थाना पामगढ़ (10) साजन पाटले उम्र 21 साल निवासी उरैया थाना पामगढ (11) संतोष उर्फ दुकालू यादव उम्र 39 निवासी अवरीद थाना नवागढ (12) राहुल बंजारे उम्र 30 साल निवासी उरैया थाना पामगढ़ (13) देवेन्द्र लहरे उम्र 22 साल निवासी उरैया थाना पामगढ़ (14) दिलीप कुमार साहू उम्र 46 साल निवासी मेऊ थाना पामगढ़ (15) अरूण यादव उम्र 42 साल निवासी मेऊ थाना पामगढ़ (16) परमेश्वर साहू उम्र 24 साल निवासी कोसला थाना पामगढ़ (17) जयकरण कैवर्त उम्र 32 साल निवासी भैसों थाना पामगढ़ (18) जीवन सतनामी उम्र 48 साल निवासी केपटाडीह थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर (19) दिलेश्वर यादव उम्र 39 साल निवासी भदरा थाना पामगढ़ के विरूद्ध धारा 36 च (1) एवं 36 सी आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।