जशपुर जिला पंचायत सीईओ ने फरसाबहार विकासखण्ड के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक की ली समीक्षा बैठक, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यो को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए

December 16, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.एस.मंडावी ने आज फरसाबहार विकासखण्ड के जनपद पंचायत सभाकक्ष में सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक की बैठक लेकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यो की समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान जिला पंचायत सीईओ ने मनरेगा के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मनरेगा के तहत् लक्ष्य अनुरूप मजदूरों की संख्या बढ़ाकर दिए गए लक्ष्य को दिसम्बर के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी निर्माण कार्य को समय-सीमा में पूर्ण कर कार्य पूर्णता प्रमाण-पत्र जारी करने निर्देश दिए हैं।