थाना सिटी कोतवाली की बड़ी कार्यवाही : अलग-अलग मामलों से संबंधित पाँच स्कूटी कीमत 1,90,000/- रूपये की गई बरामद, विधि से संघर्षरत बालकों की पाई गई संलिप्तता, परिजनों की उपस्थित में की गई विधिवत कार्यवाही !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी बिंदा प्रसाद कश्यप पिता स्वर्गीय राम स्वरूप कश्यप साकिन शिखा वाटिका के पीछे मधुबन रोड दयालबंद, प्रार्थी संतोष लाल हंसपुर्मा पिता स्वर्गीय सोहन लाल उम्र 49 साल साकिन पोस्ट आफिस गली टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर एवं प्रार्थी श्री आतम चंद गिदवानी पिता स्वर्गीय हटकन दास गिदवानी उम्र 72 साल साकिन समृध्दि हास्पीटल जगमल चौक तोरवा बिलासपुर क्रमशः दिनाँक 04 जनवरी 2024, 06 जनवरी 2024 एवं 08 जनवरी 2024 को थाना सिटी कोतवाली उपस्थित आकर अपनी स्कुटी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराये थे। रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 09/2024 धारा 379 भादवि, अपराध क्रमांक 12/2024 धारा 379 भादवि, अपराध क्रमांक 14/2024 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देश दिया गया। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक विधि संघर्षरत बालक चोरी की मोटर सायकल बेचने ग्राहक तलाश कर रहा है, मुखबिर के निशानदेही पर विधि से संघर्षरत बालक को मधुबन रोड दयालबंद में एक्टिवा वाहन के साथ पकडा गया।

विधि से संघर्षरत बालक से एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी 10 ए.एक्स 7049 के संबंध में पूछताछ किया गया, विधि से संघर्षरत बालक द्वारा पहले पुलिस को गुमराह किया गया, परिजनों के समझ कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया गया। विधि से संघर्षरत बालक के निशानदेही पर उसके घर से 02 अन्य वाहन एक्टिवा क्रमांक सीजी 10 बी.जी. 6254 एवं एक्टिवा क्रमांक सीजी 10 एक्स 4306 को बरामद किया गया। जो थाना सिटी कोतवाली अपराध क्रमांक 12/2024 धारा 379 भादवि एवं अपराध क्रमांक 14/2024 धारा 379 भादवि का होना पाया गया। विधि से संघर्षरत बालकों के विरूद्ध परिजनों की उपस्थित में विधिवत कार्यवाही की गई।

इसी क्रम में दिनांक 12 जनवरी 2024 को मुखबिर की सूचना पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा मधुबन रोड दयालबंद में चोरी के एविटर वाहन बेचने हेतु ग्राहक तलाश करते एक अन्य विधि से संघर्षरत बालक को पकडा गया। विधि से संघर्षरत बालक से उक्त बिना नंबर एपिटर वाहन, इंजन नंबर BK4GN1405326 के संबंध में पूछताछ करने पर पहले पुलिस को गुमराह किया गया, परिजनों के समझ कड़ाई से पूछताछ करने पर उक्त एपिटर वाहन को तोरवा क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया गया। विधि से संघर्षरत बालक के निशान देही में उसके घर से एक अन्य जुपिटर वाहन, इंजन नंबर JF21E9150941 को जप्त किया गया। विधि से संघर्षरत बालक के विरूद्ध इस्तगाशा क्रमांक 01/2024 धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि तैयार कर परिजनों की उपस्थित में विधिवत कार्यवाही की गई। जप्त स्कुटी वाहनों के वाहन स्वामी की पता-तलाश की जा रही है।

इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर, निरीक्षक बसंत कुमार साहू, प्रधान आरक्षक निर्मल सिंह, प्रधान आरक्षक फुलसिंह बड्डे, आरक्षक गोकुल जांगडे, आरक्षक नुरूल कादिर, आरक्षक प्रेम सूर्यवंशी का विशेष योगदान रहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!