बाबू सेमरा में स्थित एमआरएफ सेंटर के कार्यों और गतिविधियों का कलेक्टर ने लिया जायजा

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जगदलपुर : कलेक्टर विजय दयाराम के.ने शुक्रवार को बाबू सेमरा में स्थित एमआरएफ (मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) सेंटर के कार्यों और गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने सेंटर के समीप एमआरसी (मटेरियल रिसाइकिलिंग सेंटर) निर्माण तथा कचरा प्रबंधन के लिए अन्य विकास कार्य को जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। साथ ही परिसर में सड़क निर्माण कार्य को द्रुत गति से संचालित कर नियत समयावधि में अनिवार्य रूप से पूर्ण किये जाने पर जोर दिया। मटेरियल रिसाइकिलिंग सेंटर में वाहनों के सुगम आवाजाही के लिए एप्रोच सीढ़ी को बेहतर बनाने कहा। कलेक्टर ने उक्त सभी कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री विजय ने सभी एमआरएफ सेंटर के वर्किंग ऑफिस का रिनोवेशन करने सहित सेंटर की साफ-सफाई एवं स्वच्छता पर ध्यान देने कहा। उन्होंने परिसर में स्थित कचरा संग्रहण केन्द्र से सूखा कचरा, सिंगल उपयोग प्लास्टिक, थर्माकोल, शू-मटेरियल, टायर इत्यादि को वाहनों के माध्यम से उठाव करवाकर एमआरएफ सेंटर लाने और उनका बेहतर प्रबंधन कर उसकी विक्रय करवाने पर जोर दिया। कलेक्टर ने इस दौरान बाबू सेमरा एवं खुटपदर में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत लाभान्वित हितग्राहियों के आवासों का भी जायजा लिया और हितग्राहियों चंदर, नीलावती एवं महादई से चर्चा कर उन्हें सुविधायुक्त आवास बनाने के लिए बधाई दी। इस मौके पर हितग्राही चंदर ने बताया कि वह शासन से मिली सहायता राशि में अपनी स्वयं की बचत राशि का उपयोग कर आवास में दो अतिरिक्त कमरा बनवाया है। जिससे परिवार के सभी सदस्यों को रहने के लिए सहूलियत होगी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री प्रकाश सर्वे, जनपद सीईओ जगदलपुर श्री अमित भाटिया सहित लोक निर्माण के अधिकारी एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!