जशपुर जिला स्तरीय मद्य निषेध दिवस समारोह का किया गया आयोजन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, 

जशपुर. समाज कल्याण विभाग द्वारा संत गुरु घासीदास जी की जयंती के अवसर पर संगम चौक जशपुर में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए विधायक जशपुर श्री विनय भगत की उपस्थित में जिला स्तरीय मद्य निषेध दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा मद्य निषेध जन-जागरूकता फैलाने हेतु रैली निकाली गई। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अमित जिंदल, सूरज चौरसिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण उपस्थित थे।

इस अवसर पर विधायक जशपुर विनय भगत के द्वारा मद्य निषेध विषय पर वाचन करते हुए उपस्थित लोगों को मद्य निषेध की शपथ दिलाई। उन्होंने लोगों को नशामुक्ति के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि नशा नाश की द्वार है।

उपसंचालक समाज कल्याण ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य जनसामान्य को मद्यपान के विरुद्ध प्रोत्साहित कर समाज में स्वच्छ एवं नशा मुक्त समाज की अवधारणा विकसित करने की प्रेरणा जागृत करने का प्रयास था। नशा मुक्ति की दिशा में समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले में  भारतमाता वाहिनी योजना का भी संचालन जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर प्रारंभ किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!