पीएम किसान सम्मान के लिए केवायसी जरूरी : केवायसी हेतु जशपुर जिले में ग्राम स्तर पर 21 फरवरी तक चलाया जा रहा विशेष शिविर

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत् जिले के पंजीकृत कृषकों को आगामी किश्त प्राप्त होने के लिए ई-केवायसी, बैंक खतों में आधार सिडिंग और जमीनी दस्तावेजों को अपलोड (लैंड रिकार्ड सिड़िग) अनिवार्य किया गया है। जिसके लिए ग्राम स्तर पर 12 से 21 फरवरी तक विशेष शिविर, डोर टू डोर अभियान चलाया जा रहा है। जिले में ई-केवायसी के लिए 3076 आधार सिडिंग के लिए 733 एवं लैंड सिड़िग के लिए 159 किसान लंबित है।

कृषि विभाग के उप संचालक एम.आर. भगत ने योजनांतर्गत् पंजीकृत समस्त किसानों को ई-केवायसी, आधार सीडिंग, भूमि संबंधी दस्तावेजों को अनिवार्य रूप से अद्यतन कराने हेतु अपील किया है। इसके लिए उन्होंने शिविर स्थल, समीपस्थ लोक सेवा केन्द्र, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, संबंधित बैठक शाखा या पोस्ट आफिस में संपर्क करने के लिए कहा है। जिससे कि योजनांतर्गत् आगामी किश्त सीधे बैंक एकाउन्ट में प्राप्त हो सके। किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी के लिए क्षेत्रीय कृषि विभाग के मैदानी अधिकारियों, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!