जशपुर जिले के विश्वकर्मा हो सकेंगे लाभान्वित : एशप्रा स्किल्स के द्वारा शुरू किया गया जिले का पहला विश्वकर्मा प्रशिक्षण केंद्र
February 29, 2024समदर्शी न्यूज़, जशपुर : भारत सरकार की एमएचएमई, वित्त तथा कौशल विकाश एवं उद्यमता तीनों मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का एस्प्रा स्किल ने विधिवत शुभारंभ किया। आज प्रथम दिवस प्रशिक्षण में विश्वकर्माओं का उत्साह वर्धन हेतु उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री एम. एस. पैंकरा, पत्थलगांव जनपद पंचायत सीईओ श्री पवन पटेल एवं सीएससी के जिला प्रबंधक श्री विश्वजीत पंडा उपस्थित थे।
इस दौरान अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षु पुस्तिका का वितरण किया गया। विश्वकर्माओं के कौशल और प्रशिक्षण की गुणवत्ता जांच हेतु विश्वकर्माओं का प्रायोगिक परीक्षण कराया। योजना के संबंध में जानकारी पूछी गई और उन्नत प्रशिक्षण एवं प्रबंधन हेतु एस्प्रा के प्रशिक्षक राजिया खातून और केंद्र प्रमुख तुषार शर्मा की सराहना की।
उद्यम विभाग के महाप्रबंधक द्वारा विश्वकर्माओ को उद्यम मंत्रालय के अन्य योजनाओं से परिचित कराया गया। सीईओ जनपद पंचायत श्री पवन पटेल द्वारा प्रशिक्षण उपरांत बैंक से लोन प्राप्त करने में सहयोग करने का आश्वासन प्रदान किया गया ।
सीएससी के जिला प्रबंधक श्री विश्वजीत पंडा के द्वारा वित्त एवं व्यवसाय प्रबंधन में आधुनिक बैंक प्रणाली (डिजिटल ट्रांजेक्शन) के महत्व को समझाया गया। जल्द ही समस्त 18 व्यवसायों का प्रशिक्षण भी प्रारंभ किया जायेगा।
विश्वकर्माओं को प्रशिक्षण के दौरान प्रति दिन 500 रुपए भत्ता 1000 रुपए यात्रा भत्ता एवं 15000 रुपए के टूल किट के साथ व्यवसायिक पंजीयन और 3 लाख रुपए 5 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण का लाभ मिल सकेगा।