चोरी के मामले में सरगुजा पुलिस को मिली सफलता : प्रकरण में दो आरोपी किये गए गिरफ़्तार, न्यायालय के समक्ष किया गया पेश.

चोरी के मामले में सरगुजा पुलिस को मिली सफलता : प्रकरण में दो आरोपी किये गए गिरफ़्तार, न्यायालय के समक्ष किया गया पेश.

March 3, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – अम्बिकापुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी प्रकाश वर्मा उम्र 33 वर्ष साकिन घुटरापारा अम्बिकापुर द्वारा थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई  गई थी कि प्रार्थी घुटरापारा में घर निर्माण कार्य हेतु एक कमरा का गोदाम बनवाया हैं, जो दिनांक 27 फरवरी 24 को काम खत्म होने के बाद 01 नग टुल्लू पम्प, 01 नग हैमर मशीन, 02 नग कटर मशीन को कमरा में रखकर ताला बंद कर चला गया था। जो अगले दिन निर्माण कार्य में लगे मिस्त्री जब ताला खोलकर देखे तो कमरे के अंदर से कटर मशीन, टुल्लू पम्प, हैमर मशीन को किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कमरे का शेड हटाकर चोरी कर लिया गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 127/24 धारा 457, 380, 411 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों के सम्बन्ध में मुखबीर तैनात कर आरोपियों की धरपकड़ की गई। आरोपी दीपक साय उम्र 20 वर्ष साकिन चांदनी चौक घुटरापारा अम्बिकापुर से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया एवं चोरी किया गया 01 नग हैमर मशीन अपने पास रखना स्वीकार किया, जिसे पुलिस टीम द्वारा जप्त किया गया हैं। बाकी 2 कटर मशीन, 01 नग टुल्लू पम्प मठपारा निवासी इन्दर कबाड़ी के पास बेचना बताया। आरोपी इन्दर सोनवानी उम्र 42 वर्ष साकिन सांडबाढ़ बैरियर के पास मणीपुर को पकड़ कर पूछताछ किया गया। आरोपी के निशानदेही पर 01 नग कटर मशीन एवं 01 नग टुल्लू पम्प कुल कीमत लगभग 35,000/- रुपये बरामद किया गया हैं। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना कोतवाली से प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक इदरीश खान, आरक्षक उमेश गुप्ता, सैनिक श्याम साहू सम्मिलित रहे हैं