दुपहिया वाहन चोरी के मामले में सरगुजा पुलिस को मिली सफलता : प्रकरण का आरोपी किया गया गिरफ्तार, प्रस्तुत किया गया न्यायालय के समक्ष !
March 4, 2024थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर दुपहिया वाहन किया गया बरामद.
थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 51/24 धारा 379 भा.द.वि. का अपराध किया गया दर्ज.
समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी संजय कुमार प्रजापति साकिन संत गहिरा गुरु वार्ड बहेरापारा पंचपेड़ी द्वारा थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 26 जनवरी 24 के शाम को प्रार्थी का छोटा भाई प्रार्थी के दुपहिया वाहन से ऑक्सीजन पार्क घूमने गया हुआ था। प्रार्थी का छोटा भाई पार्क से घूम कर वापस आकर देखा तो प्रार्थी का मोटरसायकल अपने खड़े स्थान पर नहीं थी, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के मोटरसायकल को चोरी कर लिया गया हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 51/24 धारा 379 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण कर मामले के आरोपी के सम्बन्ध में मुखबीर तैनात किये गए थे, जो पुलिस टीम के सतत प्रयास से संदेही रोशन केरकेट्टा उम्र 23 वर्ष साकिन लुचकी लालमाटी अम्बिकापुर को पकड़कर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के कब्जे से चोरी की गई दुपहिया वाहन बरामद किया गया हैं। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना कोतवाली से सहायक उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार यादव, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, प्रधान आरक्षक गणेश कदम्ब, आरक्षक रुपेश महंत, आरक्षक इदरीश खान सम्मिलित रहे हैं।