नशे की सप्लाई चैन को तोड़ने की दिशा में सूरजपुर पुलिस का बड़ा प्रहार : उड़ीसा के गांजा तस्कर सहित तीन  आरोपियों को किया गिरफ्तार, 1 लाख 40 हजार रूपये कीमत का गांजा व परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी की गई जप्त !

नशे की सप्लाई चैन को तोड़ने की दिशा में सूरजपुर पुलिस का बड़ा प्रहार : उड़ीसा के गांजा तस्कर सहित तीन  आरोपियों को किया गिरफ्तार, 1 लाख 40 हजार रूपये कीमत का गांजा व परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी की गई जप्त !

March 9, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – सूरजपुर : उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने अवैध कारोबार के विरूद्ध जीरो टालरेंस की नीति अपनाते हुए नशे के कारोबार से जुडे लोगों एवं नशे की सप्लाई चैन को तोड़ते हुए ऐसे कार्यों में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसी तारतम्य में दिनांक 09 मार्च 2024 को चौकी बसदेई पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक स्कूटी में 2 व्यक्ति गांजा लेकर मलगा से खोपा होते हुए लोधिमा बसदेई की ओर जाने वाले है।

इस सूचना पर चौकी बसदेई पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम लोधिमा में घेराबंदी कर स्कूटी सहित महताब आलम पिता नइमुद्दीन उम्र 28 वर्ष व भागेरती पिता स्वर्गीय राम औतार सिंह उम्र 36 वर्ष दोनों निवासी ग्राम मलगा थाना भटगांव को पकड़ा, जिनके कब्जे से 6 किलो 900 ग्राम गांजा कीमत 1 लाख 40 हजार रूपये का पाया गया। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि गांजा को उड़ीसा के खुशीराज पटेल के द्वारा लाकर देने पर दोनों गांजा बिक्री करने खुशीराज के स्कूटी से निकले थे।

मामले में पुलिस टीम ने नई तकनीक की मदद व पूछताछ से प्राप्त जानकारी के आधार पर खुशीराज पटेल पिता संकीर्तन पटेल उम्र 24 वर्ष ग्राम रंगिया टिकरा, थाना महुलपाली, जिला सम्बलपुर उड़ीसा को पकड़ा। मामले में 6 किलो 900 ग्राम गांजा 1 लाख 40 हजार रूपये व परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी कीमत 1 लाख रूपये कुल कीमत 2 लाख 40 हजार रूपये को जप्त कर धारा 20(बी), 29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण की कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई विजय सिंह, एएसआई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, आरक्षक अमित सिंह, आरक्षक निलेश जायसवाल, आरक्षक प्रदीप सोनवानी, आरक्षक सुरेश साहू, आरक्षक ओमप्रकाश, आरक्षक देवदत्त दुबे व आरक्षक रौशन सिंह सक्रिय रहे हैं