शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक ने किया कांकेर जिले की शालाओं का निरीक्षण, दो शिक्षकों का एक-एक माह का वेतन रोकने और छः शिक्षकों का एक-एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश

December 22, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जगदलपुर, संभाग बस्तर के शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक श्री हेमंत उपाध्याय द्वारा आज कांकेर जिले के विभिन्न शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरर में अध्यापन कार्य से असंतुष्ट संयुक्त संचालक ने दो शिक्षकों के एक-एक माह के वेतन को रोकने के निर्देश दिए, वहीं भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम कच्चे में संचालित प्राथमिक शाला में 6 शिक्षकों को अनुपस्थित पाए जाने पर एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। इस दौरान श्री उपाध्याय ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कच्चे, शासकीय आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल नरहरपुर का भी निरीक्षण किया।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कच्चे में विद्यार्थियों के साथ दैनिक प्रार्थना में शामिल होने के उपरांत श्री उपाध्याय ने प्रार्थना को प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक निर्देश प्राचार्य तथा शिक्षकों को दिया। विद्यालय में लगभग 90 फीसदी उपस्थिति जाने पर उन्होंने प्रशंसा की। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरर में अध्यापन कार्य के निरीक्षण के दौरान समुचित तैयारी के साथ प्रभावी अध्यापन कार्य नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शिक्षक नितिन ध्रुव एवं गोदावरी मसारी को लापरवाही पूर्वक शिक्षण करने के कारण माह के वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान स्वयं राजनीति शास्त्र विषय का अध्यापन कार्य शिक्षकों की उपस्थिति में कराया। श्री उपाध्याय ने सख्त निर्देश दिए गए कि कोई भी शिक्षक बिना तैयारी के पुस्तक देखकर अध्यापन कार्य ना कराएं। प्राचार्य शिवराज टांडिया को भी इस संबंध में चेतावनी दी गई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहरपुर में अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों एवं छात्रों से चर्चा कर शैक्षणिक प्रगति की जानकारी ली। शैक्षणिक गतिविधियों पर संतोष व्यक्त करते हुए बेहतर कार्य करने हेतु आवश्यक निर्देश प्राचार्य एवं शिक्षकों को दिए गए। शासकीय आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम नरहरपुर के प्राचार्य ने अवगत कराया कि आहरण संवितरण अधिकार नहीं होने से विद्यालय संचालन में परेशानी हो रही है, जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी कांकेर को आहरण संवितरण अधिकार तत्काल प्रदान करने के लिए निर्देशित किया गया। प्राथमिक शाला कच्चे के निरीक्षण के दौरान सहायक शिक्षिका कुमारी बबीता साहू, श्रीमती पूर्णिमा रावटे, श्रीमती लेवकी, श्रीमती दुर्गा तारा, श्री लोमेश खरे, श्रीकांत चैहान, कुमारी लता रावटे, श्रीमती सविता गोरे अनुपस्थित पाए जाने पर अकार्य दिवस घोषित करने हेतु विकास खंड शिक्षा अधिकारी भानुप्रतापपुर को निर्देशित किया गया।