जिला स्तरीय स्वीप कोर समिति की बैठक आयोजित : जशपुर जिले में नागरिकों को मतदान जागरूकता हेतु  विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर जागरूकता अभियान चलाने पर दिया गया जोर

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार एवं समन्वयक, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार साहू ने आगामी लोकसभा चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए और मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने स्वीप कोर कमेटी की कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक ली।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार ने पिछले विधानसभा चुनाव में जिन मतदान केंद्रों में मतदान प्रतिशत कम रहा उनकी जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को विशेष कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा  कि सभी की सहभागिता से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है। मतदाताओं को मतदान के दिन कोई भी मतदाता वोट करने से वंचित न रहे इसके लिए एनसीसी, एनएसएस के विद्यार्थी प्रेरित करें। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के निर्देश दिए ।जिसमें मतदान प्रक्रिया पर पंचायत का आयोजन, नगर के  चौक चौराहों पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन, छात्र-छात्रओं को मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से उनके अधिकार और कर्तव्यों के बारे में जागरूक करना, महाविद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों के बीच निर्वाचन संवाद आयोजित करके लोकतंत्र के महत्व एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता कराने, नुक्कड़, नाटक आयोजित कर पूरी प्रक्रिया की जानकारी देते हुए जागरूक करने के निर्देश दिए।

उन्होंने चौक चौराहों में होर्डिंग लगाने एवं तहसील, पंचायत, नगर पालिका, हॉस्पिटल सहित सभी कार्यालय में स्वीप जागरूकता कार्यक्रम हेतु पोस्टर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कमेटी के सदस्यों को स्वीप कार्यक्रम हेतु कैलेंडर बनाने कहा। जिससे बेहतर गतिविधियां सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने नगर पंचायत एवं नगर पालिका क्षेत्र में प्रभारी नियुक्त करने के निर्देश दिए तथा वार्ड में नुक्कड़ नाटक आयोजित कर मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करें। उन्होंने स्लोगन राइटिंग, वॉल राइटिंग आदि करने कहा।

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार साहू ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने जागरूकता अभियान चलाने पर जोर देते हुए कहा कि इसके लिए बेहतर कार्य योजना बनाएं तथा जहां कम मतदान प्रतिशत हुआ वहां बीएलओ, पंचायत सचिव, स्थानीय शिक्षकों से जानकारी संग्रहित कर मतदान प्रतिशत हेतु आवश्यक कार्य योजना बनाने की निर्देश दिए। उन्होंने मतदान दिवस के दिन एनएसएस ,एनसीसी, स्काउट गाइड के छात्रों से दिव्यांग जनों को सहयोग के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में स्वीप कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!