लोकसभा निर्वाचन 2024 : जशपुर कलेक्ट्रेट में हुआ फ्लाइंग स्क्वायड दल का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित, उड़न दस्ता दल वाहनों के आवागमन की 24 घंटे करेगा सतत निगरानी
March 16, 2024समदर्शी न्यूज़, जशपुर : आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करने के लिए चुनाव आदर्श आचार संहिता का किसी प्रकार का उल्लंघन ना हो आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय गठित उड़न दस्ता दल का प्रथम प्रशिक्षण अपर कलेक्टर श्री आई एल ठाकुर, श्री प्रदीप कुमार साहू उप जिला निर्वाचन अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर श्री ऋतुराज बिसेन की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर डी आर राठिया ने उड़न दस्ता दल को विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन अधिसूचना जारी होने के साथ ही मतदाताओं को आकर्षित करने वाले धन बल एवं बाहुबल का नियंत्रण करने के लिए उड़ान दस्ता दल का गठन किया गया है। जो निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगी। उड़न दस्ता दल में एक मजिस्ट्रेट, एक पुलिस अधिकारी एवं एक वीडियोग्राफर शामिल होंगे। जो आदर्श आचार संहिता के दौरान क्षेत्र में वाहनों का आवागमन का सतत निगरानी करेगी। ऐसे व्यक्ति जो पचास हजार से अधिक अवैध राशि, राष्ट्रीय प्रचारक या निर्वाचन अभिकर्ता से एक लाख से अधिक अवैध राशि प्राप्त होने पर जप्ती की कार्यवाही विधिवत करेगी । दस हजार से अधिक अवैध प्रचार सामग्री मिलने पर कानूनी कार्रवाई होगी। प्रशिक्षण में सभी राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों को प्रचार हेतु वाहनों की पूर्व अनुमति लेना आवश्यक होगा। उड़ान दस्ता दल 24 घंटे निरंतर निगरानी करेगी। एफएसटी टीम के द्वारा जब्ती की जानकारी इलेक्शन सीज मैनेजमेंट सिस्टम पर ऑनलाइन करेगी।
अपर कलेक्टर आई एल ठाकुर ने उपस्थित उड़न दस्ता दल को गंभीरता से सौंपे दायित्वों का निर्वहन करने प्रोत्साहित किया तथा समस्या होने पर तत्काल संबंधित अधिकारी को अवगत कराने कहा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रदीप कुमार साहू ने अभ्यर्थी द्वारा प्रचार के लिए परमिशन ली जाती है। परमिशन दिए गाड़ियों का भी जांच करें की कब तक परमिशन मिला है। डिप्टी कलेक्टर श्री ऋतुराज बिसेन ने कहा कि हर गतिविधि का सही एंगल में बारीकी से वीडियोग्राफी करे। टीम टीम भावना से कार्यकर निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण मतदान संपन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्माण करें। प्रशिक्षण में पुलिस विभाग, राजस्व विभाग के उड़न दस्ता दल के सदस्य उपस्थित थे।