जशपुर कलेक्टर ने ली स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक : लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचे चिकित्सा अमला को आवश्यक दिए दिशा निर्देश

जशपुर कलेक्टर ने ली स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक : लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचे चिकित्सा अमला को आवश्यक दिए दिशा निर्देश

April 8, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने  लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को पहचाने चिकित्सा अमला को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने  जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, आमजनों तक सेवाओं की पहुंच, स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति, चिकित्सकों की उपलब्धता, चिकित्सकीय उपकरणों, दवाइयों की उपलब्धता सहित अन्य व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली ।उन्होंने जिला चिकित्सालय जशपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कार्यरत चिकित्सकों के द्वारा किए गए ओपीडी कार्य की जानकारी ली एवं सभी चिकित्सकों को समय में उपस्थित रहकर ओपीडी कार्य सुनिश्चित करने  निर्देश दिए।

कलेक्टर ने विलेज हेल्थ सैनिटाइजेशन एंड न्यूट्रिशन डे के कार्य योजना की जानकारी लिया एव जहां दुरस्त क्षेत्र है जिसका स्थान चयन किया जा सकता है और वीएचएसएनडी सेशन प्रारंभ किया जा सके संबंधित को कार्य योजना बनाकर अवगत कराने कहा। उन्होंने वीएचएसएनडी के दौरान सिकल सेल जांच करने भी कहा। सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के तहत सिकल सेल स्क्रीनिंग हेतु समस्त चिरायु टीम, उप स्वास्थ्य केंद्र में दिए गए लक्ष्य अनुसार पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रेगनेंट वूमेन एवं हाई रिस्क डिलीवरी जैसे प्रकरणों, डिलीवरी डेट जानकारी ली एवं नियमित मॉनिटरिंग करते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने कहा। । कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्रों में लगाए गए विभिन्न उपकरणों की जानकारी तथा सभी उपकरणों को फंक्शनल करने कहा जिससे मरीज को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने जहां समस्या है वहां प्राथमिकता से समस्याओं का निराकरण करने सीएमएचओ को निर्देशित किया जिससे चिकित्सीय कार्य प्रभावित न हो।

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने डायरिया, हाइड्रोसील प्रकरण, टीबी नियंत्रण कार्यक्रम, अंधत्व एव मोतियाबिंद ऑपरेशन के कार्य की प्रगति, हृदय रोग, दृष्टि दोष,रक्ताल्पता, अतिकुपोषित, होंठ एवं तालू विकृति त्वचा रोग, दन्त रोग, कान संक्रमण एवं अन्य बीमारियों के बच्चों का इलाज संबधी प्रकरण की जानकारी ली। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विपिन इंदवार, यूनिसेफ के डॉ गजेंद्र एवं विभाग के अन्य अधिकारी सहित सभी पीएचसी के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।