ग्रामीणों की मांग पर संबंधित ग्राम पंचायत में ही बनेंगे आदिवासी कन्या आश्रम, नारायणपुर कलेक्टर ने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराने किया आग्रह
December 29, 2021समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
नारायणपुर, कलेक्टर श्री साहू ने जिले के ओरछा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत झारावाही के आश्रित ग्रामों में आदिवासी कन्या आश्रम झारावाही ग्राम कोडोली में व आदिवासी कन्या आश्रम हतलानार को ग्राम कुरुषनार में स्थल परिवर्तन कर किये जा रहे भवन निर्माण को संबंधित ग्राम पंचायत में ही निर्मित किये जाने हेतु बीते दिन कलेक्टोरेट आकर इन ग्रामों के ग्रामीणों ने आवेदन प्रस्तुत किया था। कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने इन ग्रामीणों की मांग पर सहानूभूतिपूर्वक विचार करते हुए स्कूली बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखकर आदिवासी कन्या आश्रम झारावाही को झारावाही और आदिवासी कन्या आश्रम हतलानार को हतलानार में ही बनाये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये है। उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक ग्राम में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, भवन, पुल-पुलिया एवं अन्य बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। कलेक्टर ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, पंचायत पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वे अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करायें ताकि उनका निराकरण किया जा सके।