केबीसी में ईनाम जीतने की बात कहकर झांसे में लेकर ठगी करने के मामले में विधि से संघर्षरत बालक सहित कुल दो अंतर्राज्यीय आरोपी शेखपुरा बिहार से किये गए गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की लगातार धरपकड़ कर सख्त वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। इसी संदर्भ में प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी झंडेश्वर कुशवाहा साकिन सोनतराई आमापारा सीतापुर द्वारा दिनांक 16 मई 2024 को थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि घटना दिनांक 14 फरवरी 2024 को प्रार्थी को एक अज्ञात युवक द्वारा फ़ोन कर कौन बनेगा करोड़पति में 08 लाख 50 हजार रुपये की प्राइज मनी जीतने की बात बोलकर झांसे में लेकर प्रोसेसिंग फीस, इनकम टैक्स, लेट फीस एवं अन्य चार्ज के नाम पर प्रार्थी से दिनांक 14 फरवरी 2024 से दिनांक 26 फरवरी 2024 तक अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 03 लाख 20 हजार रुपये की ठगी कारित की गई हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सीतापुर में अपराध क्रमांक 153/24 धारा 420, 34 भा.द.वि. 66 (डी) आई.टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा प्रार्थी से ठगी के मामले में उपयोग किये गए मोबाइल नंबर सहित खातों की जानकारी ली गई, पुलिस टीम द्वारा साइबर सेल की सहायता से मामले के संदेहियों के सम्बन्ध में तकनिकी जानकारी प्राप्त कर पुलिस टीम को संदेहियों की गिरफ़्तारी हेतु शेखपुरा बिहार रवाना किया गया था। पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के संदेहियों की घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ किया गया। पूछताछ में एक विधि से संघर्षरत बालक सहित अन्य आरोपी राजीव कुमार उम्र 21 वर्ष साकिन कबीरपुर थाना शेखोपुर जिला शेखपुरा बिहार का होना बताया।

विधि से संघर्षरत बालक सहित आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर बताया गया कि घटना दिनांक को प्रार्थी को फ़ोन कर केबीसी में 08 लाख 50 हजार रुपये जीतने की बात बोलकर झांसे में लेकर प्रोसेसिंग फीस एवं अन्य चार्ज के नाम पर कुल 03 लाख 20 हजार रुपये की ठगी कारित करना स्वीकार किया गया। विधि से संघर्षरत बालक एवं आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 05 नग मोबाइल, 02 नग एटीएम कार्ड, 02 नग पेन कार्ड, 01 नग रजिस्टर एवं 10,000/- रुपये नगद जप्त किया गया हैं। विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर बाल संप्रेक्षण गृह एवं अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं। इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक भरत लाल साहू, उपनिरीक्षक रमेश चंद्र राय, आरक्षक रुपेश महंत, आरक्षक अशोक कुजूर, आरक्षक सुयश पैकरा शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!