मोटर सायकल चोरी के मामले में फरार एक चोर को मोटर सायकल सहित थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – सूरजपुर : थाना प्रतापपुर पुलिस के द्वारा दिनांक 26 मार्च 2024 को साप्ताहिक बाजार प्रतापपुर के पास से मोटर सायकल चोरी होने की सूचना पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान दिनांक 29 मार्च 2024 को ग्राम मुरका निवासी दिल मोहम्मद जो ग्राम पोडिपा में एक मोटर सायकल रखकर मोटर सायकल को बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश करने की सूचना पर उसे मोटर सायकल सहित पकड़ा गया।

जिसने मेमोरण्डम कथन में बताया था कि दिनांक 23 मार्च 2024 को प्रतापपुर किराना दुकान के सामने से हीरो एचएफ डिलक्स को चोरी कर ले गया था, जिसे बेचने के लिए आज ग्राहक की तलाश कर रहा था। इससे पहले करीब डेढ़ वर्ष से अभी तक प्रतापपुर, अम्बिकापुर, बरियों, राजपुर, बलरामपुर, रामानंजगंज व शंकरगढ़ से कुल 26 नग मोटर सायकल चोरी किया है। जिसमें से कुछ मोटर सायकल को अपने साथी संजय देवांगन निवासी लालमाटी, अरबाज अली निवासी राजपुर, तसरीफ निवासी बभनी व अन्य लोगों के पास बेंच दिया हूँ। मामले में दिल मोहम्मद, अरबाज, संजय, तसरीफ से कुल 22 नग मोटर सायकल बरामद कर चारों आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। मामले में इमरान व अन्य आरोपी फरार थे, जिनकी पतासाजी की जा रही थी।

उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने चोरी, नकबजनी सहित सभी आपराधिक मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रतापपुर अरूण नेताम के मार्गदर्शन में थाना प्रतापपुर पुलिस आरोपियों की पतासाजी में लगी थी। इसी बीच मुखबीर की सूचना पर दिनांक 28मई 2024 को घेराबंदी कर फरार आरोपी इमरान पिता इस्लामुद्दीन उम्र 20 वर्ष निवासी बिशुनपुरा, थाना डिण्डो, जिला बलरामपुर को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से चोरी का एक हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एएसआई हरिशंकर तिवारी, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, आरक्षक राजेश तिवारी व आरक्षक लक्ष्मी नारायण मिर्रे सक्रिय रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!