जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले कुल 110 वाहन चालकों से कुल 46,700/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल,वाहन चालकों के विरुद्ध की गई कड़ी कार्यवाही.

समदर्शी न्यूज़ – बलौदाबाजार-भाटापारा : यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में दिनांक 01 जुलाई 2024 को यातायात पुलिस द्वारा जिले में कहीं भी यहां-वहां अनावश्यक रूप से यात्री बस खड़ा करने वाले बस चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान मौक़े पर वाहनों के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने, दोपहिया वाहन में तीन सवारी वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, बिना हेलमेट धारण कर, नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने वाले, जांच के दौरान पुलिस अधिकारियों की आदेश की अवहेलना करने तथा बिना नंबर के वाहन चलाने वाले सहित यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 110 वाहन चालकों से 46,700/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया है।

कार्यवाही के दौरान मुख्य रूप से मौक़े पर वाहनों के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर 20 वाहन चालकों से 6000/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया, दोपहिया वाहन में तीन सवारी चलने वाले 12 वाहन चालकों से कुल 3600/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया है। बिना हेलमेट धारण किए 10 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर 5000/- रुपये समन शुल्क, नो पार्किंग की जगह पर अपने वाहन खड़े करने वाले 29 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर 8700/- रुपये समन शुल्क तथा जांच के दौरान पुलिस अधिकारियों की आदेश की अवहेलना करने वाले 11 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर 5500/- रुपये समन वसूल किया गया है। इस प्रकार यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले अन्य 28 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर 17,900/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया है।

Advertisements
error: Content is protected !!