12वीं की छात्रा तृप्ति रानी ने बिना किसी भय से कोविड-19 से बचाव के लिए लगवाया कोविड का टीका, तृप्ति ने अपने सभी साथियों एवं सहपाठियों को बिना किसी झिझक के टीका लगवाने की अपील की
January 3, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में आज जिले में कोविड-19 टीकाकरण से बचाव के लिए 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण का शुभांरभ किया गया। इस हेतु जिले में कुल 76 टीका केन्द्र बनाए गए है जिसमें सभी विकासखंडों के चयनित हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल शामिल है।
इसी कड़ी में आज जशपुर विकासखंड के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण के लिए लगाए गए शिविर में 17 वर्षीय छात्रा तृप्ति रानी ने बिना किसी भय से कोविड से बचाव के लिए अपना टीका लगवाया। उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव के लिए टीका लगवाना अनिवार्य है। यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है। टीका लगवाने से उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई बल्कि टीका लगवाकर वह खुद को सुरक्षित महसूस कर रही है। छात्रा ने अपने सभी साथियों एवं सहपाठियों को बिना किसी झिझक के टीका लगवाने की अपील की। छात्रा ने 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों कोविड टीकाकरण के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार जताया।