कुनकुरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : 1 साल से फरार चल रहे कुख्यात पशु तस्कर जुबेर शाह एवं अफताब पुलिस के हत्थे चढ़े, फिल्मी स्टाईल में दोनों आरोपी मवेशी भरे चलती हुई पीकअप वाहन से कूदकर हुए थे फरार

Advertisements
Advertisements

प्रकरण में पीकअप चालक सज्जाद खान को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार, कुल 11 रास मवेशियों को किया गया था जप्त

थाना कुनकुरी में आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ कुनकुरी/जशपुर, 13 जुलाई 2024 । पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा मवेशी तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस द्वारा निरंतर पशु तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हुये सैंकड़ों मवेशियों को जप्त किया गया है एवं पुराने प्रकरणों के फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है।

NEWS : पत्नि की हत्या : आरोपी पति को कुनकुरी न्यायालय ने दी आजीवन कारावास की सजा

संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11.08.2023 को रात्रि गष्त के दौरान कुनकुरी पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि पत्थलगांव की ओर से पीकअप वाहन क्र. जे.एच. 01 ई.के. 5874 में पशु तस्कर मवेषियों को वाहन में क्रूरतापूर्वक भरकर झारखंड प्रांत की ओर ले जा रहे हैं, इस सूचना पर कुनकुरी पुलिस स्टाॅफ द्वारा मेन रोड कुनकुरी शासकीय अस्पताल के पास चैक पर एक ट्रक को रोड़ में आड़ा खड़ी कर नाकाबंदी किया गया, कुछ देर बाद उक्त पीकअप पहुंचा जिसके चालक को पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया परंतु चालक द्वारा पीकअप को न रोककर आगे बढ़ा दिया और बीच रोड में खड़ी ट्रक के बम्फर एवं नाकाबंदी हेतु लगाये स्टाॅपर को ठोकर मारते हुये आगे बढ़ गई और पीकअप अनियंत्रित हो गई, इसी दौरान पीकअप वाहन में सवार 02 आरोपी चलती हुई पीकअप वाहन से कूदकर भाग गये, पुलिस द्वारा तत्काल पीछा कर पीकअप के चालक सज्जान खान को पकड़कर अभिरक्षा में लिया गया एवं उसके कब्जे से वाहन की ट्राली में रखे 03 रास गाय एवं 08 रास बैल जो ठूस-ठूंसकर भरा गया था उसे जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। सज्जाद खान से पूछताछ करने पर जुबेर शाह एवं अफताब निवासी साईंटांगरटोली के साथ मिलकर मवेषी तस्करी करना बताया था।

NEWS : हत्या के आरोपी को कुनकुरी न्यायालय ने दी आजीवन कारावास की सजा

फरार आरोपी के संबंध में मुखबीर से पुलिस अधीक्षक जशपुर को सूचना मिली कि दोनों आरोपी जुबेर शाह एवं अफताब अपने घर साईंटांगरटोली आये हुये हैं, इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल निरीक्षक राकेष यादव एवं उप निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित कर आरोपियों की धरपकड़ हेतु रवाना किया गया, पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी एवं दबिष देकर उक्त दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में आरोपियों द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया गया। आरोपी जुबेर शाह उम्र 27 साल एवं अफताब उम्र 42 साल दोनों निवासी साईंटांगरटोली को दिनांक 13.07.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।     

NEWS : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को विशेष न्यायालय कुनकुरी ने दी 20 वर्ष सश्रम कारावास के साथ अर्थदण्ड की सजा

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक राकेष यादव, थाना प्रभारी कुनकुरी उप निरीक्षक सुनील सिंह, स.उ.नि. मनोज कुमार साहू, आर. 315 राजेन्द्र तिर्की, आर. संतोष राम, आर. धनसाय राम एवं लोदाम सी.ए.एफ. बल का योगदान रहा है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि – जिला पुलिस जशपुर द्वारा पशु तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है, अभियान में निरंतर सफलता मिल रही है, पुराने प्रकरणों के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये स्पेशल टीम को लगाया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!