तुलसी मानस संस्थान ने मनाई गोस्वामी तुलसी दास जयंती : गोस्वामी तुलसीदास जी थे युग दृष्टा – चन्द्र प्रकाश बाजपेयी.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ बिलासपुर, 11 अगस्त 2024 / स्थानीय राधवेंद्र राव प्रांगण में 11 अगस्त रविवार को गोस्वामी तुलसी दास जी की जयंती प्रातः 9-00 बजे बड़े उल्लास के साथ मनाई गई। प्रथम वक्ता पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने कहा कि गोस्वामी तुलसी दास जी युग दृष्टा थे, जिन्होंने अपने महाकाव्य श्रीरामचरित मानस के माध्यम से लोगों को आध्यात्मिक मूल्यों से जोड़कर मानव जीवन पद्धति का दर्शन कराया। उन्होंने कहा कि डॉ. विनय पाठक जी के साथ तुलसी मानस भवन की चर्चा हुई है, जिसका स्वरूप शीघ्र सामने आवेगा। कान्यकुब्ज समाज के अध्यक्ष अरविन्द्र दीक्षित जी ने तुलसीदास जी के जीवन में प्रकाश डाला एवं नगर में एक मानस भवन की मांग रखी। डॉ. मंत राम यादव ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित श्रीरामचरित मानस की हरेक पंक्ति मंत्र है। राम प्रसाद शुक्ला मामा ने कहा कि तुलसी दास जी के मानस सहित अन्य द्वादश ग्रंथ प्रकाश पुंज के रूप में समाज का मार्ग दर्शन करते रहेंगे। साहित्यकार हरबंश शुक्ला ने कहा कि तुलसी ने देववाणी के स्थान पर जनभाषा का चुनाव करके जनसाधारण तक धर्म के सच्चे स्वरूप को पहुँचाने का कार्य किया है। उसी कड़ी को बढ़ाते हुये राकेश शर्मा ने तुलसी मित्र के माध्यम से युवाओं को जोड़ कर तुलसी का पौधा हर घर में लगाने की बात की। कार्यक्रम के सफल संचालन के साथ मनोज शुक्ला ने कार्यक्रम को गति देने सुझाव माँगे व आभार प्रदर्शन संयोजक चन्द्र प्रदीप बाजपेयी ने सभी जनों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

सर्व प्रथम बाबा गोस्वामी तुलसीदास जी की मूर्ति में रोचना, माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित कर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर राम स्तुति आरती की गई। श्रीमती जयश्री शुक्ला ने मानस की प्रथम चौपाइयों का पाठ किया। इस अवसर पर काफ़ी संख्या में जन मानस उपस्थित थे, जिनमेप्रमुख रूप से सर्व श्री डॉ. विनय पाठक, डॉ. अरुण कुमार यदु, देवीप्रसाद शुक्ला, राधवेंद्र दुबे, अंजनी कुमार तिवारी, अनिल तिवारी, दीपेश शुक्ला, लक्ष्मी कांत अवस्थी, संतोष वर्मा, राम निहोरा राजपूत, कुमार संतोष शर्मा, आशीष श्रीवास, राजेश कुमार सोनारे, संजय तिवारी, अरविंद दीक्षित, रत्नेश दुबे, विनय दीक्षित, चन्द्र प्रकाश बाजपेयी, विकाश मिश्रा, मनोज सिंह ठाकुर, शत्रुघन सीकरवार, संदीप हरिशंकर मिश्रा, मनोज शुक्ला, डॉ. राजीव अवस्थी, गोपाल मिश्रा, योगेश तिवारी, बद्री यादव, राज बनर्जी, संदीप श्रीवास्तव आदि जन उपस्थित रहे। भोग प्रसाद का वितरण किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!