जशपुर : राशन वितरण में पारदर्शिता ! उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न आबंटन में कोई कमी नहीं, जिले में संचालित है 488 शासकीय राशन दुकान

Advertisements
Advertisements

जशपुरनगर 27 अगस्त 2024/ जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत संचालित 488 शासकीय उचित मूल्य दुकानों से संलग्न राशनकार्डधारियों को E-POS मशीन में अंगूठा (बायोमैट्रिक्स) लगाने के पश्चात खाद्यान्न एवं अन्य सामाग्री का वितरण किया जाता है।

जिला  खाद्य अधिकारी ने बताया की E-POS मशीन से राशनकार्डधारी को चालू माह में पिछले माह का खाद्यान्न प्रदान नहीं किया जा सकता है और जिन राशनकार्डधारियों द्वारा वर्तमान माह में अपने खाद्यान्न का उठाव नहीं किया जाता है। उतनी मात्रा उचित मूल्य दुकान में बचत के रूप में रहती है।  जिसे आगामी माह के आबंटन से कम कर दुकानों में भण्डारित किया जाता है। विभाग द्वारा किसी भी उचित मूल्य दुकान में खाद्यान्न आबंटन में कटौती नहीं की जा रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!