जिला स्तरीय शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ निराकरण, हितग्राहियों को किया लाभान्वित, मुख्यमंत्री के निर्देश पर बन्दरचुआं में आयोजित शिविर में ग्रामीणों ने ली भागीदारी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 18 सितम्बर / जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उनकी समस्याओं के निराकरण के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अनुसार बुधवार को कुनकुरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बन्दरचुआं के शासकीय बालक माध्यमिक शाला के प्रांगण में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव एवं जनपद पंचायत सदस्य सुशील साय द्वारा किया गया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण शिविर में पहुँचे। जहां उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ हितग्राहियों को योजनान्तर्गत लाभान्वित भी किया गया। इस शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को विभिन्न समाग्रियों का भी वितरण किया गया। जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत 25 लखपति दीदियों को उन्नत किस्मों के बीजों, 15 किसानों को कृषि यंत्रीकरण योजना अंतर्गत 15 सिचाई पम्पों के साथ 04 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का भी वितरण किया गया।

इस अवसर पर विभिन्न मांगों हेतु 74 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें राजस्व विभाग हेतु 02 आवेदन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग हेतु 02 आवेदन, जल संसाधन विभाग हेतु 01 आवेदन, विद्युत विभाग हेतु 03 आवेदन, शिक्षा विभाग हेतु 03 आवेदन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग हेतु 07 आवेदन, क्रेडा हेतु 02 आवेदन, परिवहन विभाग हेतु 53 आवेदन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना हेतु 01 आवेदन प्राप्त हुए। जिनकी मांगों का तुरन्त निराकरण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर एसडीएम कुनकुरी नंदजी पांडेय, सीईओ कुनकुरी कमलकांत श्रीवास, परियोजना प्रशासक आदिवासी विकास गोपाल मनहर, बन्दचुआ सरपंच मीना साय सहित जिले के समस्त विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!