धान के पैरा में आग लगाने से गंभीर रूप से झुलसने एवं ईलाज दौरान मृत बुजुर्ग के प्रकरण में फरार आरोपी को तुमला पुलिस ने किया गिरफ्तार

January 17, 2022 Off By Samdarshi News

थाना तुमला में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 45/2020 धारा 435, 324, 304 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर, घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी देवेन्द्र सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी गंझियाडीह दिनांक 09.11.2020 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके बड़े पिता जनक सिंह सिदार उम्र 65 वर्ष दिनांक 06.11.2020 के दोपहर 02:30 बजे खलिहान के पास धान गांझ पैरा में अपने गमछा कपड़ा को बिछाकर सो गया था, कोई व्यक्ति उक्त धान गांझ पैरा में आग लगा दिया जिससे जनक सिंह सिदार के दोनों पैर, दोनों हाथ एवं पीठ जल गया था। जनक सिंह सिदार को ईलाज हेतु संजीवनी अस्पताल रायगढ़ में भर्ती किया गया था, जहॉं ईलाज दौरान उनकी मृत्यू हो गई। रिपोर्ट पर धारा 174 जा.फौ. के तहत् मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान पाया गया कि घटना दिनांक 06.11.2020 को प्रकरण के आरोपी तिलक साय सिदार की पत्नी का खेत में धान ढोने के दौरान जनक सिंह सिदार से वाद-विवाद हुआ था, उसी विवाद के कारण आरोपी धान ढोने ना जाकर मृतक जनक सिंह सिदार एवं अन्य के साथ घर में शराब पीये तथा खलिहान के पास गये। मृतक जनक सिंह सिदार खलिहान स्थित अपने पैरा में गमछा कपड़ा बिछाकर सो गया, आरोपी तिलक साय सिदार द्वारा अपने स्वयं का धान गांझ (खरही) में आग लगा दिया जो जलते हुये बगल के गांझ में पहुंच गया वहां पैरा में सोये हुये जनक सिंह भी गंभीर रूप से जल गया, जिसकी ईलाज दौरान मृत्यू हो गई। आरोपी तिलक साय सिदार घटना घटित करने के पश्चात् फरार हो गया था। दिनांक 17.01.2022 को मुखबीर द्वारा आरोपी तिलक साय सिदार के गांव में मौजूद होने की सूचना देने पर तत्काल थाना तुमला से हमराह स्टॉफ के दबिश देकर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में आरोपी ने घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने तिलक साय सिदार उम्र 43 वर्ष निवासी गंझियाडीह थाना तुमला को दिनांक 17.01.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक जे.एक्का, आर.769 जशवंत मिंज, आर. 760 संदीप एक्का का महत्वपूर्ण भूमिका रही।