नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर अपने पास रखकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर आत्महत्या हेतु प्रेरित करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक अभिरक्षा में
January 20, 2022थाना नारायणपुर में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 10/2022 धारा 363, 306 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर, घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना नारायणपुर क्षेत्र निवासी 42 वर्षीय विवाहित महिला ने दिनांक 05.01.2022 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री को आरोपी विमल भगत द्वारा माह दिसंबर 2021 में बहला-फुसलाकर अपने साथ अंबिकापुर ले जाकर 15 दिनों तक रखा, जिसके बाद दिनांक 26.12.2021 की रात्रि में गांव में वापस आने पर आरोपी विमल भगत के परिजनों द्वारा मृतिका को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। दिनांक 02.01.2022 को मृतिका घर से पिकनिक जा रही हूं कहकर घर से निकलकर पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। विमल भगत के प्रताड़ित करने से नाबालिग युवती आत्महत्या कर ली। मृतिका की माता के रिपोर्ट करने पर आरोपी विमल भगत के विरूद्ध थाना नारायणपुर में धारा 363, 306 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान थाना प्रभारी नारायणपुर हमराह स्टॉफ के तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये मुखबीर की सूचना पर पता-तलाश कर आरोपी विमल भगत को अभिरक्षा में लिया गया। मामले में आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी विमल भगत उम्र 19 साल निवासी ग्राम कलिया सिहारडांड़ को दिनांक 19.01.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक जीवन जांगड़े, आर. 515 अषोक कंसारी, आर. 556 सालदान तिग्गा, आर. 498 पूरनचंद पटेल, आर. 305 हरिहर यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।