पुलिस की बड़ी कार्यवाही : आठ आरोपियों को हत्या के प्रयास में किया गिरफ्तार, पूर्व विवाद के चलते लिया था बदला
December 29, 2024दिनांक 26.12.2024 को पैसा मांगने की नाम को लेकर दो पक्षो के मध्यम से वाद विवाद एवं मारपीट हुए थे जिस पर अपराध क्रमांक 1014/24 धारा 296, 351(2), 3(5) भा0न्याय0 संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
दिनांक 27.12.2024 को दिनांक 26.12.2024 को हुए वाद विवाद की बात को लेकर दोनो पक्षो के मध्य पुनः वाद विवाद कर मारपीट हुए जिस पर दोनो पक्षो के विरूद्ध धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) भारतीय न्याय संहित के तहत अपराध क्रमांक 1015/24 व अपराध क्रमांक 1016/24 पंजीबद्ध किया गया है।
उपरोक्त दोनो तिथि दिनांक 26.12.2024 एवं दिनांक 27.12.2024 को हुए वाद विवाद एवं मारपीट की बात को लेकर बदले की भावना से पुनः दिनांक 28.12.2024 को हत्या करने की नियत से मारपीट करने पर घटना में सम्मिलित व्यक्ति-सोहेल, जिबरान सैफ, आमीर, सदाब, दानिश, मोहशीन, जावेद, सलमा, श्रेया वैष्णव अन्य के विरूद्ध अपराध क्रमांक 1019/24 धारा 296, 191(2), 191(3), 190, 109, 324(4) भा.न्याय.संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
रायपुर/ दिनांक 26.12.2024 के शाम 19ः15 बजे मोह0 अली के फाल सिंलिंग का दुकान मोती नगर पेट्रोल पंप के बाजू में मोह0 अली एवं उनके दोनो लडके द्वारा पैसा मांगने की बात को लेकर मोह0 कलाम के साथ मारपीट किया की प्रार्थी मोह0 कलाम की रिपोर्ट पर दिनांक 27.12.2024 को अपराध क्रमांक 1014/24 धारा 296, 351(2), 3(5) भा0न्याय0 संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
दिनांक 26.12.2024 को हुए विवाद को लेकर दिनांक 27.12.2024 के दोपहर 03ः30 बजे मोह0 अली के फाल सिंलिंग का दुकान मोती नगर पेट्रोल पंप के बाजू में जिबरान सैफ, आमिर, एवं मोह0 अली, अहमद हफसैन व फिदा हुसैन आपस में वाद विवाद होकर मारपीट हुए थे जिसकी रिपोर्ट पर दोनो पक्षो के विरूद्ध धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) भारतीय न्याय संहित के तहत अपराध क्रमांक 1015/24 व अपराध क्रमांक 1016/24 पंजीबद्ध किया गया है।
दिनांक 28.12.2024 को पुनः पूर्व में हुए वाद विवाद की बात को लेकर मारपीट किये है जिस पर मुतर्जरर का घटना में आई चोंट का डाॅक्टरी मुलाहिजा कराया जाकर घटना में सम्मिलित आरोपीगण -सोहेल, जिबरान सैफ, आमीर, सदाब, दानिश, मोहशीन, जावेद, सलमा, श्रेया वैष्णव अन्य के विरूद्ध अपराध क्रमांक 1019/24 धारा 296, 191(2), 191(3), 190, 109, 324(4) भा.न्याय.संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
उपरोक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया गया। प्रकरण को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 लाल उम्मेद सिंह द्वारा गंभीरता से लिया गया और प्रकरण में घटना के बाद से फरार आरोपियों का पतातलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती राजेश देवांगन, के निर्देशन में थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक मनोज कुमार साहू द्वारा थाना से पृथक से टीम तैयार कर प्रकरण के आरापियों का पता तलाश कर शीघ्र ही गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण को गंभीता से लेते हुए तत्काल घटना से संबंधित लोगो से पूछताछ कर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर आरोपियों के पता तलाश प्रारंभ किया गया और आरोपियों के मिलने के संभावित स्थानों पर दबिस देकर थाना के अपराध क्रमांक-1019/24 धारा 296, 191(2), 191(3), 190, 109, 324(4) भारतीय न्याय संहिता के कुल- 08 नफर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपीगण –
01. मोहसीन खान पिता मुस्तकीम खान उम्र 26 साल सा0 आर.डी.ए. कालोनी बोरिाया थाना टिकरापारा रायपुर
02. अभिषेक रावलानी पिता चंदन रावलानी उम्र 25 साल सा0 चैरसिया कालोनी थाना टिकरापारा रायपुर छ0ग0
03. आसिफ मेमन पिता रफिक मेमन उम्र 27 साल सा0 प्रगति विहार संतोषी नगर थाना टिकरापारा जिला रायपुर छ0ग0
04. अब्दुल दानिश पिता अब्दुल हफीज खान सा0 मोती नगर थाना टिकरापारा रायपुर छ0ग0
05. सोहेल शेख पिता शम्मी शेख उम्र 26 साल सा0 मोती नगर मस्जिद के पास थाना टिकरापारा रायपुर छ0ग0
06. जिबरान सैफ पिता खालिक सैफ उम्र 24 साल सा0 मोती नगर शारदा पेट्रोल पंप के पास थाना टिकरापारा रायपुर छ0ग0
07. सलमा खान पति मोहसिन खान उम्र 26 साल सा0 आरडीए कालोनी बोरियाखुर्द थाना टिकरापारा रायपुर
08. श्रेया वैष्णव पिता ओम प्रकाश वैष्णव उम्र 22 साल सा0 सेजबहार हाउसिग बोर्ड कालोनी थाना मुजगहन रायपुर छ0ग0
कार्यवाही में थाना टिकरापारा पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।