जशपुर में राजनीतिक दलों की बैठक, त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों पर हुई विस्तृत चर्चा
January 20, 2025जशपुर, 20 जनवरी 2025/ सोमवार को जिला कार्यालय सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों के निर्वाचन के संबंध में सभी राजनीतिक दलों हेतु बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी सहित राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के हीरूराम निकुंज, सहस्त्रांशु पाठक, मनमोहन भगत, भारतीय जनता पार्टी की ओर से संतोष कुमार सिंह, फैजान सरवर खान, आम आदमी पार्टी की ओर से सोनसाय चौहान, सुमित पाठक, विष्णुप्रसाद कुलदीप, जनता कॉंग्रेस छत्तीसगढ़ की ओर से अनोज गुप्ता, विनोद प्रधान उपस्थित रहे।
इस बैठक में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के साथ भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशानुसार इसकी प्रति राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराने के संबंध में चर्चा हुई। इस अवसर पर आदर्श आचार संहिता के दौरान राजनीतिक दलों को इसका पालन करने हेतु जानकारी देते हुए सम्पत्ति विरूपण कार्यवाही की भी सूचना दी गयी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी विश्वास राव मस्के द्वारा नामांकन प्रक्रिया के दौरान रखी जाने वाली सावधानी एवं निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि इस बार नगरीय निकायों में चुनाव ईवीएम द्वारा तथा त्रिस्तरीय पंचायतों में मत पत्र द्वारा मतदान कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ‘जागो मतदाता’ कार्यक्रम चला कर मतदान प्रक्रिया एवं निर्वाचन संबंधित अन्य जानकारी दी जाएगी। आदर्श आचार संहिता की अवधि के दौरान, अनुज्ञप्तिधारी शस्त्र धारकों के द्वारा शस्त्र जमा कराने, फ्लैग बैनर पोस्टर,नामांकन प्रक्रिया, सुरक्षा आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। उन्होंने आगे बताया कि जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु कुल 1229 मतदान केन्द्र स्थापित किये गए हैं। वहीं नगरीय निकायों हेतु कुल 84 मतदान केंद्र बनाए गए है।
उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्र 27 जनवरी से 3 फरवरी तक प्राप्त किए जा सकेंगे और नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा उपरांत 6 फरवरी तक अभ्यर्थी तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। मतदान के उपरांत मतदान केंद्र में मतगणना की जाएगी और खंड मुख्यालय स्तर पर की जाने वाली मतगणना प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण हेतु क्रमशः 18 फरवरी, 21 फरवरी, 24 फरवरी की प्रात 9 बजे से की जाएगी। मतगणना उपरांत पंच, सरपंच, जनपद पंचायत स्तर पर परिणाम प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण हेतु क्रमशः 19 फरवरी, 22 फरवरी और 25 फरवरी को प्रातः 9 बजे से किए जाएंगे। जिला पंचायत सदस्य स्तर पर परिणामों की घोषणा प्रथम द्वितीय और तृतीय चरण हेतु क्रमशः 20 फरवरी, 23 फरवरी और 25 फरवरी को की जाएगी।
नगरीय निकायों हेतु निर्वाचन की सूचना एवं नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति 22 जनवरी से प्रारंभ होगी तथा नाम निर्देशन पत्र 28 जनवरी अपराह्न 03 बजे तक प्राप्त किए जा सकेंगे। अभ्यर्थी 31 जनवरी तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। मतगणना और परिणामों की घोषणा 15 फरवरी को की जाएगी।