जशपुर: नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज़, सीईओ अभिषेक कुमार ने दी तारीखों की जानकारी, सुरक्षा को लेकर एसपी शशिमोहन सिंह का भरोसा

जशपुर: नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज़, सीईओ अभिषेक कुमार ने दी तारीखों की जानकारी, सुरक्षा को लेकर एसपी शशिमोहन सिंह का भरोसा

January 20, 2025 Off By Samdarshi News

जशपुर, 20 जनवरी 2025/ आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में आज कलेक्टरेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।

उन्होंने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। प्रथम चरण में 17 फरवरी को जनपद पंचायत बगीचा में, 20 फरवरी को जशपुर, मनोरा, दुलदुला, कुनकुरी और तीसरे चरण 23 फरवरी को फरसाबहार, कांसाबेल एवं पत्थलगांव में मतदान प्रातः 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक कराए जाएंगे। नगरीय निकाय चुनाव अंतर्गत नगर पालिका परिषद जशपुर और नगर पंचायत अंतर्गत आने वाले पत्थलगांव, कोतबा, बगीचा में 11 फरवरी को मतदान प्रातः 8 बजे से अपराह्न 5 बजे तक कराया जाएगा। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ ने चुनाव की तैयारी के संबंध में भी जानकारी दी।

प्रेस वार्ता में मौजूद पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह ने बताया कि इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। वारंटियों पर तामील कराया जाएगा। सुरक्षा के दृष्टिकोण से नाकेबंदी भी की जाएगी, असमाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाएगी और लायसेंसी बंदूक जमा करने की कार्रवाई की जाएगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी विश्वास राव मस्के ने बताया कि नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव में कुल 55610 मतदाता है, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 26993 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 28617 है। इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 631102 है। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 309428 और महिला मतदाताओं की संख्या 321656 है।