छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखें घोषित, एक चरण में होगा नगरीय निकाय चुनाव, तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव
January 20, 2025रायपुर/ छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। नगरीय निकाय चुनाव एक ही चरण में 11 फरवरी 2025 को आयोजित होगा, जबकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में 17, 20 और 23 फरवरी को सम्पन्न होंगे।
निर्वाचन प्रक्रिया के तहत, 22 जनवरी को निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन किया जाएगा और साथ ही सीटों के आरक्षण की जानकारी तथा मतदान केंद्रों की सूची भी जारी की जाएगी। नामांकन पत्र 22 से 28 जनवरी तक प्राप्त किए जाएंगे और उनकी संविक्षा 29 जनवरी को की जाएगी। उम्मीदवारों के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है, जिसके बाद उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की जाएगी और प्रतीकों का आवंटन भी किया जाएगा।
नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान 11 फरवरी को निर्धारित किया गया है, और मतगणना तथा परिणामों की घोषणा 15 फरवरी को की जाएगी। पंचायत चुनाव में मतगणना और परिणामों की घोषणा क्रमशः 19, 22 और 25 फरवरी को होगी।