जशपुर अपर कलेक्टर ने सुनी जनदर्शन में आम लोगों की समस्या, संबंधित विभाग को जल्द कार्यवाही करने दिये निर्देश

February 1, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में अपर कलेक्टर आई.एल.ठाकुर ने आज जनदर्शन के माध्यम से आमजनों की शिकायतों को गंभीरता से सुना। उन्होंने प्राप्त आवेदनों को समय सीमा के भीतर प्राथमिकता से आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

जनदर्शन में आज कांसाबेल विकासखण्ड के ग्राम खुटेरा निवासी शोभा सेवाली तिर्की अनुकंपा नियुक्ति की आवेदन लेके पहुँची थी, जिसका अपर कलेक्टर द्वारा संबंधित विभाग को  जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए आवेदन को निराकृत करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार बगीचा जनपद की ग्राम तोरा निवासी जेरोम तिग्गा बंटवारा एवं मनोरा विकासखण्ड के ग्राम कांटाबेल निवासी शास्त्री बाई अपने समस्याओं के निराकरण हेतु आवेदन लेकर आई थी। साथ ही जनदर्शन में आर्थिक सहायता, वेतन भुगतान, रोजगार प्रदाय, मजदूरी भुगतान, पेंशन भुगतान, अनुकम्पा नियुक्ति, मुआवजा, बंटवारा,  भूमि-विवाद, विद्युत लाईन जुड़वाने, जल भराव, नामांतरण, कब्जा हटवाने सहित अन्य मामलों के आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर अपर कलेक्टर श्री ठाकुर ने समस्त आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया।