शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज जशपुर में 06 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज जशपुर द्वारा एआईसीटीई- सीएसवीटीयू के एम.ओ.यू. के अंतर्गत डिप्लोमा इंजीनियरिंग के लिए ऑउटकम बेस्ड करिक्युलम के क्रियान्वयन हेतु विगत दिवस 06 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में सीएसवीटीयू भिलाई के कुलपति प्रो. डॉ. एम.के. वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में षामिल हुए। प्रो. वर्मा द्वारा ऑउटकम बेस्ड करिक्युलम के क्रियान्वयन हेतु प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया एवं कार्यक्रम की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी गई। विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज अम्बिकापुर के प्राचार्य डॉ. आर. एन. खरे के द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य एवं प्रासंगिकता की बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आईआईटी भिलाई के डायरेक्टर प्रो. रजत मूना द्वारा ऑउटकम बेस्ड करिक्युलम की महत्ता पर प्रकाश डाला गया।

प्रशिक्षण के प्रथम दिवस पर एनआईटीटीआर भोपाल की प्रोफेसर अंजु रावले द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष्य में ऑउटकम बेस्ड शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई। डॉ. अजित आर. थेटे के द्वारा प्रतिभागियों को करिक्युलम, विजन, मिशन एवं उनके ऐकेडमिक एक्सीलेंस पर प्रभाव के बारे में बताया। साथ ही डॉ. चंचल मेहरा द्वारा लर्निंग डोमेन पर व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम के अंत में शासकीय पॉलीटेक्निक जशपुर के प्राचार्य डॉ. जी. एस. बेदी द्वारा सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!