विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर बालिका गृह जशपुर में विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

सालसा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर की अध्यक्षा जिला एवं सत्र न्यायाधीश जशपुर श्रीमति अनिता डहरिया के मार्गदर्शन में  विश्व सामाजिक न्यायदिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर के सचिव श्री अमित जिन्दल ने बालिकागृह जशपुर में जांच विजिट की और विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया।  उन्होंने बताया कि 26 नवंबर 2007 को संयुक्त राष्ट्र की साधारण सभा ने तय किया कि प्रत्येक वर्ष  20 फरवरी को विश्व सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस वर्ष की थीम औपचारिक नियोजन के द्वारा सामाजिक न्याय प्राप्त करना है। इस दिन को मनाने का उददेश्य है कि सामजिक अन्याय के विरूद्ध आवाज उठाना और विभिन्न समुदायो को गरीबी, समाजिक भेदभाव के विरूद्व एकजुट करना। सामजिक न्याय प्रत्येक व्यक्ति को प्राप्त हो इसके लिए संविधान में पर्याप्त व्यवस्था की गई है। भारतीय संविधान में भी व्यवस्था है कि कोई व्यक्ति कितना बड़ा क्यो न हो वह किसी के साथ भेदभाव नही कर सकता है साथ ही उनके द्वारा अनेक उपयोगी जानकारी भी दी गई।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!