नाबालिग को बंधक बनाकर कराया देह व्यापार, 8 साल से फरार आरोपी को पुलिस ने बिलासपुर से पकड़ा, प्रकरण में पूर्व में दो लोगो की हो चुकी है गिरफ्तरी

Advertisements
Advertisements

नाबालिग बालिका को बंधक बनाकर देह व्यापार कराने के आरोप में वर्ष 2013 से फरार आरोपी वकील चौहान को कुनकुरी पुलिस ने बिलासपुर से किया गिरफ्तार

थाना कुनकुरी में आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 109/2013 धारा 342,363, 366, 372, 373, 376, 34 भा.द.वि. 4,8 पाक्सो एक्ट, 3(2)5, 3(1)12 sc/st एक्ट  के तहत् अपराध पंजीबद्ध हुआ था ।  

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया थाना कुनकुरी आकर दिनांक 24.05.2013 को रिपोर्ट दर्ज कराई की चम्पा बाई निवासी कुनकुरी और उसका पुत्र वकील चौहान प्रार्थिया को काम दिलाएंगे कहकर प्रार्थिया को अपने घर मे बंधक बनाकर एवं अन्य स्थानों में भेजकर दबाव बनाकर जबरन देह व्यापार कराते थे। दिनांक 23.05.2013 को डबलू नाम के व्यक्ति के साथ प्रार्थिया को भेजने पर वहाँ से किसी तरह प्रार्थिया भाग कर थाना कुनकुरी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर से थाना कुनकुरी में अपराध क्रमांक 109/13 धारा 342,363,366, 372,373, 376, 34 भा.द.वि. 4,8 पाक्सो एक्ट, 3(2)5, 3(1)12 एससी/एसटी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपिया चम्पा बाई और डबलू को उसी दिनांक को गिरफ्तार कर लिया गया था। प्रकरण का अन्य आरोपी वकील चौहान उर्फ प्रह्लाद चौहान निवासी कुनकुरी फरार हो गया था, उक्त आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर लगाया गया जो आरोपी वकील चौहान उर्फ प्रहलाद उम्र 32 साल का बिलासपुर में होने की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा दबिश देकर बिलासपुर से अभिरक्षा में लाकर पूछताछ कर विधिवत दिनांक 01.03.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक भास्कर शर्मा, स.उ.नि. मानेश्वर साहनी, प्र.आर. 184 परमजीत सिंह, आर. 59 नंदलाल यादव, आर. 430 जितेन्द्र गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।*

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!