जनसंपर्क विभाग जशपुर द्वारा मनोरा विकासखण्ड में लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी, लोगों को छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ निःशुल्क पत्रिका का किया गया वितरण

March 4, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिला जनसंपर्क कार्यालय जशपुर द्वारा मनोरा विकासखण्ड के बाजारडाँड़ में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न शासकीय योजनाओं के संबंध में प्रदर्शनी लगाकर लोगों को जानकारी दी गई है। साथ ही विभाग के द्वारा विभिन्न योजनाओं से संबंधित जन-मन, छत्तीसगढ़ मॉडल सहित विभिन्न पत्रिका का वितरण किया गया।

जनसंपर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है और साथ ही राज्य शासन से प्राप्त पत्रिकाओं का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। जिससे लोगों को शासन के योजनाओं की जानकारी मिल सके और वे अन्य लोगों का भी इसकी जानकारी दे सके। विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का ग्राम मनोरा सहित आस-पास ग्राम के लोगों ने भी फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया और योजनाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर मनोरा ग्राम के श्री बजरू, चन्द्रमोहन मिश्रा, ननकी बाई ग्राम तलोरा के लालमुनी बाई, नशीम, बबलू, ग्राम पोड़ी पटकोना के ओमप्रकाश, भिमसेला ग्राम के श्री अनिल, मुकेश  ने फोटो प्रदर्शनी में आकर शासन की योजनाओं की जानकारी ली और उन्हें निःशुल्क पत्रिका भी दिया गया।