‘उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा की प्रचण्ड विजय कांग्रेस मुक्त भारत पर जनमानस की मुहर’- भाजपा

‘उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा की प्रचण्ड विजय कांग्रेस मुक्त भारत पर जनमानस की मुहर’- भाजपा

March 11, 2022 Off By Samdarshi News

भाजपा नेताओं ने कहा- सर्वतोमुखी विकास, जनकल्याण, राष्ट्रवाद, नागरिक सुरक्षा, सम्मानपूर्ण जीवनयापन के अवसर, माफ़ियाराज के आतंक का अंत, सुशासन, सर्वधर्म समभाव से ही चार राज्यों में भाजपा की शानदार वापसी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई ने उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा का प्रचण्ड विजय को कांग्रेस मुक्त भारत पर भाारतीय जनमानस की मुहर बताते हुए कहा है कि विरोधी दलों को अब देश के जनमाानस के मिजाज़ को समझने की चेष्टा करनी होगी। जाति-पाँति, साम्प्रदायिक तुष्टिकरण, व्यक्ति-विरोधी राजनीति के दुष्चक्र के सहारे अपने सत्तावादी एजेंडे पर काम करने के दिन लद गए हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि सर्वतोमुखी विकास, जनकल्याण, राष्ट्रवाद, नागरिक सुरक्षा, सम्मानपूर्ण जीवनयापन के अवसर, माफ़ियाराज के आतंक का अंत, सुशासन, सर्वधर्म समभाव जैसे मुद्दे ही चैतन्य जनमत का निर्माण करते हैं और चार राज्यों में भाजपा की शानदार वापसी इस राजनीतिक सत्य को प्रस्थापित कर रही है।

मुख्यमंत्री बघेल उत्तरप्रदेश की जनता ने छत्तीसगढ़ मॉडल की लफ़्फ़ाज़ी को नकारा, अपनी विफलता पर शर्म महसूस कर बघेल तुरंत मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दें : मूणत

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि धर्म, जाति, पंथ, क्षेत्र से ऊपर उठकर जनता ने विकास के नाम पर वोट किया है। भाजपा ने यादव, जाट, मुस्लिम के नाम से बांटने वाली ताक़तों को क़रारा ज़वाब दिया है। उन्होंने आज फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों और प्रखर नेतृत्व पर जनता ने अपने विश्वास की मुहर लगाई है। श्री मूणत ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बड़बोलेपन और झूठे प्रचार को भी मुँहतोड़ ज़वाब दिया है और छत्तीसगढ़ मॉडल के नाम पर इठलाते मुख्यमंत्री बघेल अब उत्तरप्रदेश की जनता द्वारा छत्तीसगढ़ मॉडल की लफ़्फ़ाज़ी को नकार देने के बाद अपनी विफलता पर शर्म महसूस कर तुरंत मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दें।

‘कार्यकर्ताओं के परिश्रम और पुरुषार्थ के बल पर दो सांसदों वाली भाजपा आज सबसे बड़े सत्ताधारी राजनीतिक दल है तो अगले चुनााव तक पंजाब में भी भाजपा प्रभावी भूमिका में होगी’

भाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रय नारायण चंदेल, भूपेंद्रसिंह सवन्नी और किरण देव ने कहा कि भाजपा ने भारतीय राजनीति की दशा और दिशा में जो सकारात्मक बदलाव लाया है, उसी का नतीजा है कि भाजपा अपने बेहतर प्रदर्शन के सहारे लगातार जन-विश्वास अर्जित कर सत्ता में वापसी कर रही है। ये चुनाव नतीजे भाजपा के लिए उत्साहजनक हैं और भाजपा जनादेश को पूरे विनम्र भाव से शिरोधार्य करती है। पंजाब में पार्टी का प्रदर्शन अपेक्षानुरूप नहीं होने पर भाजपा महामंत्रियों ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता न जीत में मस्त होते हैं और न ही हार में पस्त होते हैं। परिश्रम और पुरुषार्थ करके पार्टी के कार्यकर्ता कभी दो सांसदों वाली भाजपा को आज देश के सबसे बड़े सत्ताधारी राजनीतिक दल के रूप में खड़ा कर सकते हैं तो अगले चुनााव तक यक़ीनन पंजाब में भी भाजपा प्रभावी भूमिका में नज़र आएगी।

‘छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं की औक़ात नापकर सत्तावादी अहंकार का प्रदर्शन करने वाले बघेल की औक़ात अभी तो उत्तरप्रदेश ने नापी है, 2023 में छत्तीसगढ़ की जनता भी नापेगी’

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता द्वय अनुराग सिंहदेव तथा संजय श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं की औक़ात नाापकर अपने सत्तावादी अहंकार का प्रदर्शन करने वाले मुख्यमंत्री बघेल की औक़ात अभी तो उत्तरप्रदेश की जनता ने अपने जनादेश में नापी है, 2023 में छत्तीसगढ़ की जनता भी सत्ता-मद में चूर मुख्यमंत्री बघेल समेत कांग्रेस के नेताओं की औक़ात नापेगी। भाजपा प्रवक्ताओं ने कहा कि लगातार झूठे दावों और छत्तीसगढ़ मॉडल का ढोल पीटकर भी कांग्रेस के लोग उत्तरप्रदेश समेत सभी पाँच राज्यों में मुँह की खा चुके हैं और भविष्य में भी कांग्रेस अपने राजनीतिक वज़ूद के लिए छटपटाती ही नज़र आएगी।

सुंदरानी ने पूछा- भाजपा की हार और मुख्यमंत्री योगी का गोरखपुर मठ लौटना तय बताने वाले बघेल बताएँ कि 2023 के चुनाव के बाद अपना राजनीतिक वनवास कहाँ गुजारेंगे?

भाजपा रायपुर शहर ज़िला अध्यक्ष व पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि आज भी प्रधाानमंत्री श्री मोदी के कुशल नेतृत्व का ज़ादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। लगभग चार दशकों के बाद उत्तरप्रदेश में पहली बार जनता ने एंटी इनकम्बेंसी का मिथक तोड़कर प्रो-इनकम्बेंसी का चमत्कार किया है। इसका मतलब है कि अगर जनता का आशीर्वाद चाहिए तो कार्य करना पड़ेगा और वह भाजपा ने कर दिखाया। श्री सुंदरानी ने सवाल किया कि उत्तरप्रदेश में भाजपा की हार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर मठ लौटना तय बताने वाले मुख्यमंत्री बघेल अब ख़ुद बताएँ कि वे अब 2023 के चुनाव के बाद अपने रााजनीतिक वनवास के दिन कहाँ गुजारेंगे?

लड़ना-लड़ाना कांग्रेस का राजनीतिक चरित्र है और महिलाओं को सम्मान और समानता से अनुप्राणित आत्मबल चाहिए जिससे उनके विकास के रास्ते सुगम हों : शालिनी

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा और उन्नति के समुचित व समान अवसरों के लिहाज़ से उत्तरप्रदेश समेत चार राज्यों में भाजपा की सत्ता में वापसी एक ऐतिहासिक संदेश और संकेत देने वाली है। श्रीमती राजपूत ने कहा कि भाजपा शासित प्रदेशों में महिलाओं के सर्वांगीण विकास के अवसर, हर स्तर पर सुरक्षा की गारंटी और तीन तलाक़ क़ानून ने महिलाओं में भाजपा के प्रति विश्वास को बढ़ाया है और यही कारण है कि उत्तरप्रदेश में कुल मतदान में महिलाओं की हिस्सेदारी पुरुष मतदाताओं के मुक़ाबले 11-12 फ़ीसदी ज़्याादा रही जो भाजपा के प्रति महिलाओं के अगाध विश्वास का प्रतीक है। ‘लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ’ के सियासी ज़ुमले का दम तोड़कर महिलाओं ने यह साफ़ कर दिया है कि लड़ना-लड़ाना कांग्रेस का राजनीतिक चरित्र है और महिलाओं को सम्मान और समानता से अनुप्राणित आत्मबल चाहिए जिससे उनके विकास के रास्ते सुगम हों।

कांग्रेस समेत विरोधी दलों को क़रारी शिक़स्त देकर तरुणाई ने अपनी प्रतिभा के सम्मान, रोज़गार के निजी विकल्पों के साथ आत्मनिर्भर राष्ट्र के निर्माण का विश्वास भाजपा में व्यक्त किया है : अमित

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि उत्तरप्रदेश में भाजपा की जीत ने साफ़ कर दिया है युवाओं के साथ कांग्रेस द्वारा किए जा रहे छलावों के दिन लद गए हैं। रोज़गार के नाम पर युवाओं को ग़ुमराह करने वाली कांग्रेस समेत विरोधी दलों को क़रारी शिक़स्त देकर तरुणाई ने अपनी प्रतिभा के सम्मान, रोज़गार के निजी विकल्पों के साथ आत्मनिर्भर राष्ट्र के निर्माण का विश्वास भाजपा में व्यक्त किया है। शिक्षा और रोज़गार के नाम पर सियासी प्रलाप करने वाले भाजपा विरोधी दलों को युवा वर्ग ने साफ़-साफ़ जता दिया है कि यह काम भाजपा की सरकारें बेहतर ढंग से कर रही हैं और उनका अटूट विश्वास भाजपा पर है।