पति करता था अन्य महिला से बात पत्नि ने महिला की अश्लिल तस्वीर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर कर दी अपलोड़, पत्नि आईटी एक्ट में गिरफ्तार
March 17, 2022दुर्भावनावश फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो डालने वाली आरोपिया प्रमिला चौहान को थाना पत्थलगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना पत्थलगांव में आरोपिया के विरूद्ध अप.क्र. 52/2022 धारा 354(ग), 509(9) भा.द.वि. एवं 67(ए) आई.टी.एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
थाना पत्थलगांव क्षेत्र की रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने दिनांक 10.02.2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह अपने मॉं के नाम से जियो कंपनी का एक सिम खरीदी है, जिसका यह उपयोग करती है। उक्त सिम के माध्यम से कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थिया युवती के नाम से फर्जी फेसबुक आई.डी. बनाकर उसके चेहरे को अश्लील तस्वीर में एडिट कर दिनांक 07.02.2021 से 07.02.2022 तक फेसबुक में अपलोड कर रहा है, जिससे प्रार्थिया की बदनामी हो रही है एवं अपमानित महसूस कर रही है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 354(ग), 509(9) भा.द.वि. एवं 67(ए) आई.टी.एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान सायबर सेल के सहयोग से अज्ञात आरोपी के फेसबुक अकाउंट की जानकारी प्राप्त की गई। जानकारी के आधार पर फोसकोटोली डोकड़ा की प्रमिला चौहान का पता-तलाश कर उसे अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में उसने बताया कि प्रार्थिया का आरोपिया के पति के साथ प्रेम-संबंध था, दोनों हमेशा बात-चीत करते थे, जिससे आरोपिया परेशान थी, जिस कारण आरोपिया ने विभिन्न मोबाईल नंबर से प्रार्थिया के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसका अश्लील तस्वीर अपलोड की थी। आरोपिया प्रमिला चौहान उम्र 22 साल निवासी फोसकोटोली चौकी डोकड़ा के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे विधिवत् दिनांक 16.03.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपिया की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पत्थलगांव एन.एल. राठिया, आर. 332 कमलेष्वर वर्मा, आर. 169 पवन पैंकरा, म.आर. 735 पूनामनी भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।