जल जीवन मिशन के तहत् दूरस्थ और पहुंचविहीन क्षेत्रों तक लोगों को मिलने लगी शुद्ध पेयजल

Advertisements
Advertisements

गिनाबहार के लगभग 200 घरों में टेपनल के माध्यम से पेयजल की मिल रही सुविधा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

वनांचल के दूरस्थ पहुंचविहीन क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के तहत् टेपनल के माध्यम से ग्रामीणजनों को शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। कुनकुरी विकासखण्ड के गिनाबहार निवासी 38 वर्षीय श्रीमती शकुन्तला सिदार और 60 वर्षीय श्रीमती हीरामुनी ने बताया कि अब वे टेपनल का बेहतर तरीके से उपयोग कर रही है। पहले पानी की समस्या होती थी।

अपनी दैनिक जरूरतों पीने के पानी, कपड़े, बरतन धोने, नहाने सहित अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए दूर से पानी लाना पड़ता था। जल जीवन मिशन के तहत् पानी की आपूर्ति घर के पास ही होने से अब उन्हें पानी की समस्या नहीं हो रही है और एक ही जगह उनको पानी की सुविधा उपलब्ध हो जा रही है। शकुन्तला सिदार और हीरामुनी ने इसके लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है। गिनाबहार में लगभग 200 घरों में टेपनल के माध्यम से पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!