मामूली बात को लेकर घर में जबरदस्ती प्रवेश कर अमर्यादित व्यवहार कर मारपीट करने वाले 02 अलग-अलग प्रकरणों में कुल छः आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल

Advertisements
Advertisements

चौकी पण्डरापाठ थाना बगीचा में आरोपीगण दुर्जन राम, मनसाय राम, नानसाय राम के विरूद्ध अपराध क्रमांक  104/2022 धारा 452, 294, 506 (बी), 323, 34 भा.द.वि. एवं आरोपी बोगले राम, सुगलु राम, कमला राम के विरूद्ध अपराध क्रमांक 105/2022 धारा 452, 294, 506, 323, 34 भा.द.वि. के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

पहले प्रकरण में प्रार्थी धनसाय राम उम्र 35 साल निवासी चुन्दापाठ चौकी पण्डरापाठ ने दिनांक 02 जुलाई 2022 को चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि अपने घर के बाड़ी में मिर्चा का खेती किया है, उक्त बाड़ी में यह मिर्चा की सुरक्षा के लिये दिनांक 30 जून 2022 को खूंटा एवं जाली लगाया है, उसी रात्रि करीबन 08:00 बजे यह अपने घर में सो रहा था उसी दौरान गांव के दुर्जन राम, मनसाय राम एवं नानसाय राम इसके घर दरवाजा को धक्का देकर अंदर आये वे सभी अपने हाथ में लकड़ी का डंडा रखे थे, तभी मनसाय राम ने प्रार्थी को घुड़ककर कहा कि तुम मिर्चा बाड़ी में खूंटा और जाली क्यों लगाये हो हमलोगों का आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है, तब प्रार्थी द्वारा उन्हें रास्ता बंद नहीं करना बोलने पर वे तीनों मिलकर प्रार्थी को जमीन में गिराकर डंडा से मारपीट किये एवं जान से मारने की धमकी दिये।  प्रार्थी की पत्नी आसपास के लोगों को बुलाने गई उसके कुछ देर पहले वे सभी आरोपीगण वहां से भाग गये। मारपीट करने से प्रार्थी के सिर, एवं अन्य अंगों  में चोंट आई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 452, 294, 506 (बी), 323, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगण 1- दुर्जन राम उम्र 58 साल, 2-मनसाय राम उम्र 28 साल एवं 3-नानसाय राम उम्र 20 साल सभी निवासी चुन्दापाठ को दिनांक 03 जुलाई 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

दूसरे प्रकरण में पण्डरापाठ क्षेत्र की 50 वर्षीय महिला ने दिनांक 02 जुलाई 2022 को चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह दिनांक 01 जुलाई  2022 के शाम लगभग 07:00 बजे घर का दरवाजा अंदर से बंद कर घर में अकेली थी, उसका पति कहीं गया हुआ था।  उसी समय बोगले राम, सुगलु राम एवं कमला राम इसके घर के दरवाजा को धक्का देकर अंदर प्रवेश किये और तुमलोग यहां से भागो यह जमीन घर हमलोगों का है, कहकर तीनों मिलकर अमर्यादित व्यवहार कर बोगले राम अपने पास रखे लकड़ी का टुकड़ा से एवं अन्य दोनों हाथ-मुक्का से प्रार्थिया को मारपीट कर वहां से भाग गये। प्रार्थिया अपने पति के आने पर घटना के बारे में उन्हें बताई। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 452, 294, 506, 323, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगण 1- बोगले राम उम्र 28 साल, 2-सुगलु राम उम्र 23 साल दोनों निवासी चुंदापाठ एवं 3-कमला राम उम्र 30 साल निवासी बरपाठ चौकी पण्डरापाठ को दिनांक 03 जुलाई 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी पण्डरापाठ सहायक निरीक्षक संतोष सिंह, हायक निरीक्षक नीता कुर्रे, प्रधान आरक्षक 40 मुक्तलाल खेस, प्रधान आरक्षक 390 कृपासिंधु तिग्गा, प्रधान आरक्षक विनोद भगत, आरक्षक 326 कोसमोस बड़ा का सराहनीय योगदान रहा। 

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!