जशपुर जिला कांग्रेस ने महंगाई मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जशपुर बस स्टैंड में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया

April 4, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्णयानुसार एवम छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में केंद्र की मोदी सरकार की विफलताओं एवम गलत नीतियों के कारण देश में बढ़ती महंगाई और पेट्रोल,डीजल,एलपीजी एवं सीएनजी/पीएनजी,दवाइयों के दामों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ देशव्यापी चरणबद्ध महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत आज दिन सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय से होते हुए जशपुर बस स्टैंड  में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया.

अध्यक्ष मनोज सागर यादव ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर यह आंदोलन रखा गया है और उन्होंने सभी को सम्बोधित करते हुए अपने उदभोदन में कहा की ये केंद्र सरकार आम आदमी के जीवन को तहस नहस करने में लगी हुई है ये सरकार केवल अमीर उद्योगपतियो की सरकार है और इसी लिए ये ऐसे कानून ला रही जिनसे केवल उन्हें ही फायदा हो रहा है उन्होंने आमजनों से कहा कि हमे इस सरकार के नियमों के खिलाफ अब सड़क में उतर कर उग्र आंदोलन करने की जरूरत है,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जशपुर हीरू भैया जी ने भी अपने उदभोदन में केंद्र की अंधी बेहरी सरकार के बढाये गए कानूनों का विरोध किया और केंद्र सरकार को आमजनों को राहत प्रदान करने की अपील की.

जशपुर ब्लॉक अध्यक्ष सूरज चौरसिया जी ने भी केंद्र की मोदी सरकार द्वारा बढाये गए दामों का विरोध किया उन्होंने जशपुर के लोगों से कांग्रेस पार्टी द्वारा महंगाई के खिलाफ निरन्तर किये जा रहे आंदोलन में भाग ले कर सहयोग प्रदान करने की बात कही,  कार्यक्रम में मुख्यतः अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी श्री मनोज सागर यादव, तारकेश्वर सिंह(उपाध्यक्ष ज़िला कांग्रेस कमेटी),संजीव भगत (महामंत्री ज़िला कांग्रेस कमेटी) महेश त्रिपाठी (महामंत्री ज़िला कांग्रेस कमेटी) अजय टोप्पो(सयुक्त महामंत्री) हीरू राम निकुंज पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, ओम शर्मा (वरिष्ठ कांग्रेसी),किरण कांती सिंह (अध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी), उर्मिला भगत (ज़िला उपाध्यक्ष ),ओम तिवारी,सूरज चौरासिया (ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ) शबनम खातून,अमित महतो एवं समस्त कांग्रेस जनो ने अपनी अपनी सहभागिता प्रदान कर आंदोलन को सफल बनाया।