आईपीएल क्रिकेट मैच में लाखों रूपये की ऑनलाईन सट्टा-पट्टी खेल का संचालन करने वाले आरोपी को पुलिस टीम ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार, सट्टा-पट्टी, नगदी रकम सहित मोबाईल जप्त

Advertisements
Advertisements

आरोपी से सट्टा-पट्टी 1,16,600 (एक लाख सोलह हजार छः सौ रू.), जुआ का नगदी रकम रू. 2500 /-, 01 नग मोबाईल, 01 नग पेन जप्त,

आरोपी के विरूद्ध थाना कांसाबेल में अप.क्र. 63/22 पंजीबद्ध कर धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 04.04.2022 को थाना कांसाबेल में मुखबीर से सूचना मिली कि बस स्टैंड कांसाबेल बाजार डांड़ के पास गणेश राम कुर्रे आईपीएल क्रिकेट मैच में अपने मोबाईल से कुछ लोगों को अंको की पर्ची लिखकर ऑनलाईन सट्टा-जुआ का खेल रूपये-पैसे से हार-जीत का दांव लगाकर खेला रहा है, इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर दबिश देकर सट्टा खेल चला रहे आरोपी गणेश राम कुर्रे को थाना लाकर पूछताछ किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मोबाईल के माध्यम से लखनऊ सुपर जाईनस विरूद्ध सरनाईजर्स हैदराबाद आईपीएल क्रिकेट मैच में रूपये-पैसे की दांव लगाकर खेल चलाना स्वीकार किया एवं उसके कब्जे से 01 नग मोबाईल जिसमें मैसेज में सट्टा का विभिन्न अंक व रूपये लिखा पाया गया जिस पर लखनऊ सुपर जाईनस विरूद्ध सरनाईजर्स हैदराबाद आईपीएल लिखा होना पाया गया तथा विभिन्न अंको एवं रूपये में लिखा हुआ 1,16,600 (एक लाख सोलह हजार छः सौ रू.) का सट्टा-पट्टी, जुआ का नगदी रकम रू. 2500 /-, तथा एक पेन को जप्त किया गया। आरोपी गणेश राम कुर्रे उम्र 45 साल निवासी टांगरगांव का कृत्य धारा 4(क) जुआ एक्ट पाये जाने पर उसे दिनांक 04.04.2022 को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संतोष सिंह, आर. 265 विनोद भगत, आर. 449 राजकुमार लकड़ा, आर. 207 अर्जून बड़ा एवं अन्य स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही।     

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!