छत्तीसगढ़ फिल्म एसोशिएशन के पदाधिकारियों ने की मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात

September 16, 2021 Off By Samdarshi News

नई फिल्म नीति निर्माण के लिए जताया आभार

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप षडंगी, संरक्षक पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित प्रसिद्ध पंडवानी गायिका श्रीमती तीजन बाई और पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की और नई फिल्म नीति निर्माण के लिए आभार जताया।

छत्तीसगढ़ फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप षडंगी ने बताया कि फिल्म कलाकारों की सुविधा के लिए एसोशिएशन द्वारा वेब साइट बनाया गया है। उन्होंने बताया कि पहले फिल्म कलाकारों को फिल्म के टाइटिल रजिस्ट्रेशन, फ़िल्म रजिस्ट्रेशन, कलाकारों के रजिस्ट्रेशन के लिए बम्बई जाना पड़ता था, इस वेब साइट के शुभारम्भ के बाद यहां के कलाकारों को इन कार्यों के लिए बम्बई जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एसोशिएशन द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौप गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ फिल्म एसोशिएशन के पदाधिकारी शैलेश वर्मा, होमन देशमुख, ज्योतिरादित्य वर्मा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।