दूरस्थ वनांचल ग्राम रिसगाँव में विषय आधारित सीखने की क्षमता के उत्तरोत्तर विकास हेतु लगायी गई शिक्षा चौपाल
April 25, 2022आदिवासी विकासखंड नगरी में शिक्षा के गुणात्मक सुधार एवं समुदाय को जोड़ने बीईओ सतीश प्रकाश सिंह द्वारा शिक्षा चौपाल कार्यक्रम आयोजित
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, नगरी-धमतरी
कलेक्टर पी.एस.एल्मा की प्रेरणा एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह की पहल पर वनांचल स्थित आदिवासी विकासखंड नगरी के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत बच्चों के पालकों एवं ग्रामवासियों को शिक्षा से जोड़ने हेतु शिक्षा चौपाल कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। शिक्षा चौपाल कार्यक्रम में विगत दो वर्षों के कोरोना काल में बच्चों की शिक्षा में आई बाधा को दूर करने हेतु पालकों एवं समुदाय से संवाद कर बच्चों में विषय आधारित सीखने की क्षमता के उत्तरोत्तर विकास पर चर्चा की जा रही है।
इस कड़ी में दिनांक 23 अप्रैल 2022 को दूरस्थ वनांचल ग्राम रिसगाँव स्थित शासकीय माध्यमिक शाला परिसर में शिक्षा चौपाल कार्यक्रम आयोजित की गयी। इस अवसर पर उपस्थित बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने शिक्षा चौपाल के बारे में विस्तार से बताते हुए शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए पालकों तथा समुदाय की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए शिक्षा के गुणात्मक सुधार एवं बच्चों के बौद्धिक विकास हेतु सक्रिय सहयोग करने की अपील की। उन्होंने शिक्षा चौपाल में उपस्थित पालकों विशेषतः बच्चों की माताओं को बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा।
इस दौरान बीईओ ने बच्चों के संग मध्यान्ह भोजन कर भोजन की गुणवत्ता देखी तथा मध्यान्ह भोजन संचालनकर्ता महिला समूह को आवश्यक निर्देश दिए। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत रिसगाँव की सरपंच श्रीमती ममता अग्रवानी, भगवान सिंह नाग, शाला विकास समिति के अध्यक्ष संजय यादव , उपाध्यक्ष पूरन सिंह नेताम , धनसिंह नेताम, मेघ बाई, तिहारिन, कृष्ण कुमार मरकाम, होमेश्वर दास मानिकपुरी, देव कुमार नाग, टेकराम ठाकुर , डॉ संतराम, अक्षय कुमार ,सोढ़ी गुलाल, प्रभारी प्राचार्य गाँधी राम ध्रुव , संकुल समन्वयक रिसगाँव कमलेश सार्वा, संकुल समन्वयक मेचका अशोक कुमार बिसेन , आरएचओ सेतु नंदिनी साहू , संजय सिंह परिहार, रिजवान मेमन, फ़र्ज़ संस्था धमतरी के अध्यक्ष अब्दुल राशिद , सदस्य- कमलेश पटवा, मकसूद आलम, बंटी शेख, बंटी वाधवानी, जोगेंद्र मेश्राम, सूरज चावला, अकरम खान, शिक्षकगण ओंकार प्रसाद गायकवाड़, नुमेश कुमार साहू, संजय कुमार सनवर्ती, टेकराम ठाकुर, कुमार सिंह ध्रुव, प्रताप सिंह अग्रवानी, भरत साहू, राजकुमार नेताम , छात्र-छात्राएं, पालकगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।