जनदर्शन में रायपुर जिले के विभिन्न विकासखंडों से आए लोगों ने शिकायतों और समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए

April 26, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर अपर कलेक्टर बी सी साहू एवं डिप्टी कलेक्टर मुकेश कोठारी ने आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में जिले के विभिन्न विकासखंडों से आए लोगों की समस्याएं और शिकायतों से संबंधित आवेदन प्राप्त किए और उनकी समस्याएं सुनी। कलेक्टर के निर्देश पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को हितग्राहियों के आवेदन पर नियमानुसार लाभांवित करने कहा।

जनदर्शन में आज जनसेवा सतनाम दर्शन संस्था सिलयारी के पदाधिकारियों ने विगत् 30 वर्षो से काबिज भूमि का शासकीय पट्टा प्रदान करने हेतु, ग्राम टेकारी के प्रवीण कुमार चौधरी ने घास जमीन पर बेजा कब्जा मुक्त कराने हेतु, अग्रोहा कॉलोनी रायपुरा के पं. नंदकिशोर झा ने उनके निवास पर हुए अवैध कार्रवाई पर रोक लगाने तथा मुआवजा देने हेतु, कुशालपुर के मोहन लाल अग्रवाल ने माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण अधिनियम के तहत आदेश के परिपालन हेतु, पारस नगर की जैनब बी ने उनके पति की मृत्यु के पश्चात् मकान को स्वयं के नाम से कराने बाबत् इसी तरह अन्य लोगों ने भी शिकायतों एवं सम्स्याओं से संबंधित आवेदन दिए। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।