ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 10 से 30 मई तक, आयोजन जिला मुख्यालय के अतिरिक्त विकासखण्डों में भी किया जाएगा
May 9, 2022प्रशिक्षण शिविर में 10 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बालक बालिकाओं को सम्मिलित किया जाएगा
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 10 मई से 30 मई 2022 तक किया जाना है। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन खेल संघो, व्यायाम शिक्षक एवं खेल प्रशिक्षक के सहयोग से किया जाएगा। शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय के अतिरिक्त विकासखण्डों में भी किया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में 10 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बालक बालिकाओं को सम्मिलित किया जाएगा।
शिविर का आयोजन दो पालियों में सुबह 6 बजे से 9 बजे तक एवं शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक किया जाएगा। फुटबाल का प्रशिक्षण साईंस कॉलेज मैदान, बास्केटबाल का प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ स्कूल, देवकीनंदन स्कूल, रेलवे ग्राउण्ड में दिया जाएगा। इसी प्रकार व्हालीबाल का प्रशिक्षण डी के पी स्कूल कोटा, खो-खो का प्रशिक्षण हाईस्कूल, बस स्टैण्ड के पास, गनियारी, टेबल टेनिस का प्रशिक्षण रोटरी क्लब, सीएमडी कालेज के पास, आर्चरी का प्रशिक्षण, प्रशिक्षण केंद्र शिवतराई, बेसबॉल का प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ स्कूल, हॉकी, एथलेटिक एवं कबड्डी का प्रशिक्षण स्वर्गीय बी.आर यादव राज्य प्रशिक्षण केंद्र बहतराई में आयोजित किया जाएगा।
प्रशिक्षण शिविर में खेल सामग्री, पोषक आहार निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा तथा समापन उपरांत प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। इच्छुक खिलाड़ी खेल प्रशिक्षण केंद्र या जिला खेल परिसर सीपत रोड सरकंडा बिलासपुर में पंजीयन करा सकते है।