साईबर सेल की मदद से, मोबाईल चोरी करने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
May 11, 2022थाना बलौदा में भादवि की धारा 379,34 में अपराध क्रमांक 191/22 किया गया था पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार प्रकरण के सम्बंधित दिनांक 20 अप्रैल 2022 को प्रार्थी मनहरण सूर्यवंशी निवासी खोखरा थाना जांजगीर ने थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराया की शाम 5:00 बजे खिसोरा पहरीपारा गया था तभी मेरे 2 नग मोबाइल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 191/22 धारा 379, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी पतासाजी हेतु सायबर सेल जांजगीर से तकनीकी सहायता प्राप्त कर आरोपी के बारे में जानकारी एकत्र कर पतासाजी किया जा रहा था।सायबर सेल से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी 1.सत्यम कुर्रे उम्र 22 वर्ष निवासी हरदी विशाल थाना बलौदा, 2. देवऋशि खाण्डेकर उम्र 37 वर्ष निवासी देवगांव थाना मस्तुरी बिलासपुर को अलग-अलग स्थानों से हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया, आरोपियों द्वारा जुर्म करना स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस विवेचना कार्यवाही में थाना प्रभारी बलौदा निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक कपिल राम साहू, प्रधान आरक्षक राजमणी द्विवेदी, आरक्षक विरेन्द्र टण्डन, शंकर राजपूत, सरीफुददीन खान, अमन राजपूत, सहबाज खान, श्यामभूषण राठौर, संतोष रात्रे, शिव सैमिल एवं साईबर सेल का सराहनीय योगदान रहा ।