जशपुर जिले के मनोरा में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में शिक्षक-पालक बैठक का हुआ आयोजन

विधायक जशपुर एवं कलेक्टर हुए शामिल, पालकों से ली शिक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

विधायक जशपुर विनय भगत एवं कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में आज मनोरा के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में शिक्षक-पालक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.के. प्रसाद, जनपद सीईओ श्री अनिल तिवारी, श्री सुरज चौरसिया सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

बैठक में विधायक एवं कलेक्टर द्वारा बच्चों एवं पालको से विद्यालय के अध्यापन कार्य एवं आवश्यक सुविधाओं के संबंध में चर्चा की गई। पालकों ने बताया कि विद्यालय में निजी विद्यालय से भी अच्छी सुविधा एवं गुणवत्तापूर्ण अध्यापन की व्यवस्था है। सभी शिक्षकों द्वारा बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा भी प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही बच्चों एवं पालकों के सुझाव को गंभीरता से सुना। शिक्षा सत्र प्रारंभ होने से पूर्व आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने उपस्थित बच्चों को स्कूल के साथ साथ घरों में भी समय का निर्धारण कर अध्ययन करने कहा। इसके लिए उन्होंने पालकों को भी अपने भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही।

Advertisements
error: Content is protected !!