राहगीर से लूटपाट करने वाले दो आरोपी हुए गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गए जेल

May 22, 2022 Off By Samdarshi News

थाना सारागांव में आरोपियों के विरुद्ध भादवि की धारा 392,34 के अंतर्गत अपराध क्रमांक 74/2022 पंजीबद्ध

आरोपियों से लूटी गई मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 12 एएम 4014 एवं नकदी रकम ₹2000 की गई जप्त

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

पुलिस द्वारा प्रकरण के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 22 मई 2022 को प्रार्थी देवनारायण कहरा उम्र 25 वर्ष ग्राम चोरीया थाना सारागांव जिला जांजगीर-चांपा (छ.ग.) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 21 मई 2022 को रात्रि 11:00 बजे ड्यूटी कर अपने घर चोरिया वापस आ रहा था तभी सारागांव बंधई के पास सारागांव निवासी किशन कुमार रोहिदास, वासु पटेल मेन रोड में रोककर डरा धमका कर मोटरसाइकिल प्लैटिना एवं पर्स में रखे ₹2000 को लूट कर ले गए. जिसकी रिपोर्ट पर थाना सारागांव में अपराध क्रमांक 74/2022 धारा 392, 34 भादवि कायम किया गया।

प्रकरण की गंभीता को देखते हुये तत्काल आरोपियों गिरफ्तारी हेतु टीम तैयार कर पता तलाश किया जा रहा था। दिनांक 22 मई 2022 को आरोपीगण 1.किशन कुमार रोहिदास 2.बासु पटेल निवासी सारागांव थाना सारागांव जिला जांजगीर चांपा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर  घटना करना स्वीकार किया गया। उक्त दोनों आरोपियों से लूटे गये मोटरसाइकिल प्लेटिना क्रमांक सीजी 12 एएम 4014 एवं नकदी रकम ₹2000 को जप्त किया गया है।

उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से दिनांक 22 मई 2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सारागांव उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव, प्रधान आरक्षक 939 यशवंत राठौर, आरक्षक 815 अश्वनी राठौर, आरक्षक 861 कैलाश चंद्र, आरक्षक 839 किशन बरेट एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा