जशपुर जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा ऋण लेने के इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित
May 25, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
अंत्योदय स्वरोजगार अनुसूचित जातिवर्ग एवं आदिवासी स्वरोजगार अनुसूचित जनजाति वर्ग योजनांतर्गत व्यवसाय करने हेतु ऋण लेने के इच्छुक व्यक्ति से आवेदन आमंत्रित किया गया है।
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष है एवं वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 40500 एवं शहरी क्षेत्र में 51500 हो ऐसे इच्छुक व्यक्ति को बैंक के माध्यम से ऋण स्वीकृत कराकर अधिकतम 10 हजार अनुदान देने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि आवश्यक जरूरत मंद व्यक्ति जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, जशपुर, कक्ष क्रमांक 118 में सम्पर्क कर फार्म प्राप्त किया जा सकता है। जिसके लिए आवश्यक दस्तावेज जाति, निवास, आय प्रमाण व आधार कार्ड के साथ आवेदन जमा किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि आवेदक अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजाति वर्ग का हो, जो जिले के उपयोजना क्षेत्र का मूल निवासी हो, आवेदक की आयु सीमा 18 वर्ष से 50 तक हो। अंत्योदय स्वरोजगार आदिवासी स्वरोजागर योजना हेतु वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 40500 एवं शहरी क्षेत्र में 52500 से अधिक न हो। आवेदन पूर्व में किसी भी शासकीय, अशासकीय संस्था एवं बैंक से ऋण नहीं लेने का शपथ पत्र देना अनिवार्य होगा। आवेदन को पात्रता संबंधी सरंपच, पार्षद एवं पटवारी द्वारा जारी जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, मर्यादित जशपुर से सम्पर्क किया जा सकता है।