जनसमस्या निवारण शिविर : सरकार की योजनाओं से हर वर्ग हो लाभान्वित, कोई वर्ग न रहे वंचित- संसदीय सचिव यू.डी.मिंज

May 26, 2022 Off By Samdarshi News

फरसाबाहर ब्लॉक के ग्राम पंचायत तुबा और खरीबाहर में आयोजित हुआ जनसमस्या निवारण शिविर

संसदीय सचिव मिंज ने शिविर में ग्रामीणों के पेयजल, पेंशन भुगतान, राजस्व प्रकरण जैसे अन्य समस्याओं का त्वरित निराकरण करने हेतु अधिकारियों को दिया निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

फरसाबाहर ब्लॉक क़े ग्राम पंचायत तुबा और खरीबाहर में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप संसदीय सचिव एवं विधायक यू. डी. मिंज मुख्य अतिथि क़े रूप में दोनों स्थान में शामिल हुए और ग्रामीणों क़े समस्याओं का उचित एवं तत्काल निराकरण हेतु निर्देश दिया।

मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं विधायक यू.डी.मिंज ने कहा कि शासन, प्रशासन सदैव आप सभी को लाभ पहूँचाने के लिए प्रयासरत है। प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर लोगों की परेशानियों को दूर करने एवं उन्हें आगे बढ़ाने के लिए अनेक कल्याणकारी योजना संचालित की जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री बाजार हाट योजना के बारे में बताया और लाभ उठाने का संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि शिविर में   नए बीपीएल राशन कार्ड बनाये जा रहे है, हितग्राहियों के नाम जोड़े गए जिससे समाज के हर वर्ग का व्यक्ति योजना से लाभान्वित हो सके।

उन्होंने शिविर में जैविक खाद के उपयोग, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, धान के बदले अन्य फसल लेने सहित अन्य योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से जुड़कर लाभ उठाना चाहिए। इस शिविर में संसदीय सचिव यू.डी. मिंज द्वारा ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई एवं ग्रामीणों की परेशानियों को गंभीरता से सुना गया। उन्होंने ग्रामीणों के पेयजल, विभिन्न प्रकार के पेंशन भुगतान, राजस्व प्रकरण जैसे अन्य समस्याओं के त्वरित निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी फरसाबहार ब्लॉक अध्यक्ष निरंजन ताम्रकार, मदन मोहन यादव-महामंत्री ब्लाक कांग्रेस कमेटी फरसाबहार,जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस अमर सोनी, डीडीसी नवीना पैंकरा, डीडीसी विष्णु कुलदीप, नंदू यादव, संतोष यादव पिंटू कुनकुरी, राहुल चौहान, निमीश कुमार यादव बीडीसी, जीतू जायसवाल, दुलार मिंज, बदराम एक्का, सरोज ताम्रकार, श्याम सिधार, सुधीर सिदार, अमित चौहान, ब्लॉक फरसाबहार के सभी अधिकारीगण और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी फरसाबहार के पदाधिकारी एवं भारी संख्या में आम जनता उपस्थित थे.