उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित, उत्साहवर्द्धन के लिए दिया गया प्रशस्ति-पत्र एवं नगद पुरस्कार
May 29, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
चिटफण्ड कंपनी के डायरेक्टर एवं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुरस्कृत हुई पुलिस टीम
थाना जांजगीर के अपराध क्रमांक 352/15 धारा 420 भादवि 6,10 निछेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम के 7 साल से फरार मुख्य आरोपी प्रतिष्ठा इन्फ्राकाम इंडिया लिमिटेड चिटफण्ड कंपनी के डायरेक्टर संजीव गुहा एवं अन्य 2 तथा अपराध क्रमांक 138/21 धारा 420 भादवि 3,4,5,6,10 चिटफण्ड अधिनियम एवं 6,10 निक्षेपकों अधिनियम के वर्ष 2021 से फरार आरोपी रामगोपाल गढ़ेवाल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के फलस्वरूप उत्साहवर्द्धन हेतु निरीक्षक उमेश साहू, थाना प्रभारी जांजगीर, उपनिरीक्षक अवनीश श्रीवास, सहायक उपनिरीक्षक रामप्रसाद बघेल, सहायक उपनिरीक्षक के.के.कोसले, सहायक उपनिरीक्षक भरत राठौर, प्रधान आरक्षक जगदीश अजय, प्रधान आरक्षक प्रीतम कंवर, आरक्षक दिलीप सिंह एवं आरक्षक चालक सुनील साहू को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आपरेशन मुस्कान में नाबालिग बालक-बालिकाओं की बरामदगी एवं घर वापसी के लिए पुलिस टीम ने पाया पुरस्कार
नाबालिक बालक बालिकाओं की पतासाजी/दस्तयाबी हेतु दिनांक 1 मई 22 से 30 मई 22 तक आपरेशन मुस्कान चलाया गया था जिसमें निरीक्षक रूपक शर्मा, थाना प्रभारी सक्ती द्वारा थाना सक्ती क्षेत्र के 8 गुम बालक/बालिकाओं का दस्तयाब किया गया है एवं इसी तरह थाना नवागढ़ के 7 प्रकरणों में 7 गुम बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी करने के फलस्वरूप उत्साहवर्धन हेतु निरीक्षक रूपक शर्मा, थाना प्रभारी सक्ती एवं निरीक्षक राजेश कुमार पटेल, थाना प्रभारी नवागढ़ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए नगद राशि से पुरूस्कृत किया गया।
मानवीय सहायता तत्काल पहुंचानेवाला आरक्षक ने सम्मानित होकर पाया प्रशस्ति पत्र
दिनांक 27 मई 22 को केरा चौक में एक घायल व्यक्ति पड़ा था जिसे मानवीय दृष्टिकोण से तत्काल जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराकर मानवता की मिशाल प्रस्तुत करने के फलस्वरूप आरक्षक गौतम गोविंद पांडेय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।